28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव में जल्द बनेगा खेलो इंडिया स्टेडियम

डुमरांव : डुमरांव के खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकार ने खेलों इंडिया योजना के तहत आधुनिक स्टेडियम निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय और पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास का भी निर्माण होगा. जिला प्रशासन इन योजनाओं पर डीपीआर तैयार करेगा. इन योजनाओं […]

डुमरांव : डुमरांव के खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकार ने खेलों इंडिया योजना के तहत आधुनिक स्टेडियम निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय और पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास का भी निर्माण होगा. जिला प्रशासन इन योजनाओं पर डीपीआर तैयार करेगा.

इन योजनाओं का पहल डुमरांव विधायक ददन पहलवान यादव ने किया था. अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जदयू विधायक ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम का निर्माण नप क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित जंगल बाजार में होगा. इसकी भूमि को चयन कर डीपीआर तैयार कराने का निर्देश कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने दिया है.
उन्होंने बताया कि शहनाई के शहंशाह उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का जन्म डुमरांव की भूमि पर हुआ था. उनकी याद में डुमरांव अनुमंडल के नावानगर के आथर मौजा में सरकारी जमीन का चयन किया गया है. वहां विभाग द्वारा एक भव्य संगीत विश्वविद्यालय का निर्माण होगा.
उन्होंने बताया कि 10+2 या किसी भी उच्च शैक्षणिक संस्थान में पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है, जिसको लेकर विभाग से मांग की गयी है. डुमरांव का विकास तेजी से हुआ है, जिसमें सूबे की सरकार का अहम योगदान है. डुमरांव में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, गोकुल ग्राम की भी खुलने की कार्ययोजना धरातल पर उतरने लगी है.
बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय का सपना हुआ साकार
डुमरांव. विश्वविख्यात शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर बिहार के एकमात्र और पहले संगीत विश्वविद्यालय को आखिरकार डुमरांव अनुमंडल के आथर ग्राम गांव में खुलने के लिए सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
इस अवसर पर नगर के बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ बीएल प्रवीण ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संगीत विश्वविद्यालय के खुलने से कलाकारों के साथ-साथ सुदूरवर्ती छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगेगा. उन्होंने सूबे के कला-संस्कृति मंत्री के साथ-साथ स्थानीय विधायक ददन पहलवान का भी आभार व्यक्त किया. जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से पहल की और संगीत विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें