डुमरांव : गुरुवार को प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय के सभागार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा पूर्व निर्देशित जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के पंचायतों से मुखिया व जनप्रतिनिधि साथ ही जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहे.
Advertisement
राशन वितरण के दौरान नहीं हो पायेगी अब धांधली
डुमरांव : गुरुवार को प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय के सभागार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा पूर्व निर्देशित जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के पंचायतों से मुखिया व जनप्रतिनिधि साथ ही जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहे. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने लोगों […]
इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अब सभी जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानों में जल्द ही स्मार्टफोन की तरह पॉस मशीन उपलब्ध होगा, जिससे किसी तरह की धांधली राशन वितरण के दौरान नहीं हो पायेगी.
उन्होंने बताया कि इस मशीन के द्वारा हर काम सर्वर पर ऐड होगा तथा सभी डीलरों के पास इस मशीन में लाभुकों का डाटा रहेगा. किसी प्रकार की कहीं से राशन वितरण में धांधली नहीं हो पायेगा. आपूर्ति पदाधिकारी ने इस मशीन के विषय में प्रशिक्षण लेने के लिए लोगों को जागरूक किया.
वहीं विजंटेक कंपनी से आये अनिल कुमार ने इस मशीन और इसकी विशेषता के बारे में सभी को अवगत कराया. वहीं यंत्र के अधिष्ठान संचालन उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान लोगों को विशेष रुप से मशीन के बारे में विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया. इस मौके पर सहायक राजकिशोर, डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बटेश्वर सिंह, देवमुनि राम, लाल साहब सिंह, अविनाश सिंह यादव, नंदजी गिरी, हीरालाल राम, लाखनडिहरा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह, महेंद्र यादव, डीलर छोटेलाल तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement