28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर वाहन खरीदने का दिया निर्देश

डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चतुर्थ चरण में 73 लोगों के वाहन खरीदने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 61 आवेदन […]

डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.

बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चतुर्थ चरण में 73 लोगों के वाहन खरीदने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 61 आवेदन वैध पाये गये, जिसका विभिन्न पंचायतों से रोस्टर बनाकर चयन पत्र यीशु करने के लिए कल्याण पदाधिकारी तथा विकासमित्रों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.
बीडीओ ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान एसटीएससी, इबीसी के कैटेगरी में आने वाले जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका चयन करके ऊंचे अधिकारी को भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि जो भी चयनित लाभार्थी होंगे, उन्हें त्वरित रूप से एक सप्ताह के अंदर वाहन खरीद कर संबंधित दस्तावेज को कार्यालय में जमा करने होंगे, ताकि उनको अधिकतम एक लाख तक का अनुदान की राशि उनके खाते में भेजा जा सके. बीडीओ ने कहा कि पूर्व में जितने भी चयनित लाभार्थी हैं, अगर वह एक सप्ताह के अंदर अपना वाहन नहीं खरीदते हैं तो उनका चयन भंग करते हुए वेटिंग लिस्ट वाले को इसका लाभ दे दिया जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लोगों को वाहन खरीदने का यह अवसर मिला है. जिसको लेकर लोगों का वाहन खरीदने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधेश्याम सिंह, विकास मित्र दीपक कुमार, रवि कुमार, सुमन कुमारी, आरती कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें