11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

राजपुर : प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के गठन के लिये चुनाव की प्रक्रिया की कवायद तेज हो गयी है. इस प्रक्रिया के आरंभ में सोमवार को पैक्स मतदाता सूची के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. इस सूची के अंतर्गत प्रत्येक पंचायतों में दर्जनों नये नाम भी जुड़ गये हैं. इसको लेकर […]

राजपुर : प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के गठन के लिये चुनाव की प्रक्रिया की कवायद तेज हो गयी है. इस प्रक्रिया के आरंभ में सोमवार को पैक्स मतदाता सूची के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. इस सूची के अंतर्गत प्रत्येक पंचायतों में दर्जनों नये नाम भी जुड़ गये हैं. इसको लेकर जिस व्यक्ति को दावा या आपत्ति करना होगा उसके लिए आगामी एक अगस्त तक कार्यालय अवधि में आपत्ति या दावा दर्ज करा सकते हैं.

जिसमें नाम सुधार अथवा किसी गड़बड़ी को लेकर दावा आपत्ति के लिए निर्वाचन कार्यालय राजपुर के प्रखंड सहकारिता विभाग, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं पंचायत कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं .इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होने से पहले इसका अंतिम प्रकाशन 3 अगस्त को किया जायेगा.
चुनाव लड़ने वालों के बीच भी सरगर्मी तेज
केसठ. प्रखंड में आगामी सितंबर माह में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है . वही चुनाव लड़ने वालों के बीच भी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसको लेकर सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि प्रखंड के दो पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर प्रखंड मुख्यालय में सूची चस्पा दी गयी है. इसके बाद सोमवार से ही मतदाता सूची में त्रुटि की सुधार के लिए आम मतदाताओं से दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा.
एक अगस्त तक दावा-आपत्ति का निष्पादन होगा. इसके बाद सहकारिता विभाग तीन अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा. मतदाता सूची के प्रकाशन होते ही प्रखंड परिसर में सूची में अपना नाम देखने को लेकर मतदाताओं की भीड़ लगी रही . बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के रामपुर पैक्स में 2087 तथा कतिकनार पैक्स के लिए 18 89 मतदाता है . आगामी सितंबर माह में 6 चरणों में चुनाव होना है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें