डुमरांव : नगरपालिका अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने व पद का दुरुपयोग करने से नाराज डुमरांव नगर पर्षद के 11 वार्ड पार्षदों ने चेयरमैन विभा मिश्रा व उपचेयरमैन उषा सिंह के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया और इसकी एक प्रतिलिपि नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को सौंपी.
Advertisement
पार्षदों ने चेयरमैन व उपचेयरमैन के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
डुमरांव : नगरपालिका अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने व पद का दुरुपयोग करने से नाराज डुमरांव नगर पर्षद के 11 वार्ड पार्षदों ने चेयरमैन विभा मिश्रा व उपचेयरमैन उषा सिंह के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया और इसकी एक प्रतिलिपि नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को सौंपी. वार्ड संख्या 21 के वार्ड पार्षद […]
वार्ड संख्या 21 के वार्ड पार्षद भागमनी देवी के नेतृत्व में पार्षदों की टीम नप कार्यालय पहुंची और अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि कार्यपालक को सौंपा और निर्धारित समय के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में विचार-विमर्श के बाद मत विभाजन करने का अनुरोध किया. नाराज वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर छह आरोप लगाये हैं.
जब विरोधी गुट के पार्षदों ने मुख्य पार्षद से अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी स्वीकार करने का अनुरोध किया तो पार्षद प्रतिनिधि ने मुख्य पार्षद के यहां जाने से इन्कार कर दिया. इस बात से नाराज पार्षदों व चेयरमैन प्रतिनिधि के बीच जमकर तीखी बहस हुई . नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम के तहत मुख्य पार्षद मत विभाजन के लिए निर्धारित तिथि तय करेंगे. बता दें कि डुमरांव नगर परिषद में कुल 26 पार्षद है, जिसमें एक पार्षद के निधन के बाद पद रिक्त है.
अविश्वास प्रस्ताव में शामिल पार्षद
भागमनी देवी वार्ड 21, अरविंद कुमार शर्मा वार्ड 8, खोदेजा खातून वार्ड 17, कुसुम कुमारी वार्ड 9, अफसाना खातून वार्ड 10, इंद्रासनी देवी वार्ड 1, रामाशंकर राय वार्ड 4, शिवकुमारी वार्ड 14, मंजू कुमारी वार्ड 19, बृजेश कुमार वार्ड 3, आशा देवी वार्ड 6.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement