21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से ठप है आयुष्मान भारत योजना का काम

डुमरांव : गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इसके तहत तैयार की गयी सूची में नामांकित लोगों को गोल्डेन कार्ड मुहैया कराया जाता है, जिसे दिखाकर वे आवश्यकता पड़ने पर संबद्ध अस्पताल में पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. […]

डुमरांव : गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इसके तहत तैयार की गयी सूची में नामांकित लोगों को गोल्डेन कार्ड मुहैया कराया जाता है, जिसे दिखाकर वे आवश्यकता पड़ने पर संबद्ध अस्पताल में पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. लेकिन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक माह से गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य ठप है, क्योंकि आयुष्मान भारत का बीआईएस सर्वर काम नहीं कर रहा है.

इसको लेकर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ आरबी प्रसाद ने सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर को पत्र भी लिखा है. इसमें कहा गया है कि पीएचसी डुमरांव में आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य किया जाता है. विगत एक माह से सर्वर खुल रहा है, लेकिन इमेज अपलोड नहीं हो पाता है. हमेशा अनेबल टू रिड इमेज का मैसेज आता है. आयुष्मान भारत योजना के जिला को-ऑर्डिनेटर को भी इस समस्या की जानकारी दी गई. लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
इसके चलते पीएचसी में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेल कार्ड बनाने का काम ठप है. पीएसची के स्वास्थ्य कर्मी उमेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने का काम चल रहा है. लेकिन पीएचसी में सर्वर की समस्या होने के कारण आयुष्मान भारत योजना का काम पूरी तरह ठप है. अभी तक पीएचसी के द्वारा 596 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है. एक माह से लोग इस योजना के तहत गोल्डेन कार्य बनवाने के लिए पहुंचते हैं, जिनको बैरंग लौटना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें