बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को कुख्यात चंदन गुप्ता का भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक और अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों गिरफ्तार अपराधी डुमरांव थाना क्षेत्र के कसिया गांव का रहने वाला कुख्यात चंदन गुप्ता का भाई प्रेम शंकर गुप्ता और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का रहने वाला राहुल कुमार सिंह बताया जाता है. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात चंदन गुप्ता का भाई प्रेम शंकर गुप्ता हथियार का कारोबार कर रहा है.
Advertisement
हथियार के साथ कुख्यात चंदन गुप्ता के भाई सहित दो पकड़ाये
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को कुख्यात चंदन गुप्ता का भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक और अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों गिरफ्तार अपराधी डुमरांव थाना क्षेत्र के कसिया गांव […]
वह हथियार बेचने के लिए शहर के चीनी मिल एक किराए के मकान ठहरा हुआ है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद चीनी मिल में छापेमारी की गई, जहां कुख्यात चंदन गुप्ता के भाई को प्रेम शंकर गुप्ता को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. वही मुफस्सिल थाने की पुलिस मंगलवार की रात गांव के समीप गश्ती कर रही थी.
इसी बीच पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी. पुलिस ने जब उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक हथियात बरामद हुआ.अभी पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि चंदन गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चंदन गुप्ता का भाई चंदन के कहने पर हथियार का कारोबार करता है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement