डुमरांव : डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पार करती एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. महिला अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर गंगा स्नान करने बक्सर गयी थी. लौटने के दौरान सोमवार को डुमरांव में ट्रेन उसका मौत का काल बन गया. मृतका गेटमैन कर्मी सरदार सिंह यादव की पत्नी आशा देवी बतायी जाती है. पति नावानगर प्रखंड के पीलापुर गांव का रहने वाला है, जो रोहतास के बिक्रमगंज के समीप गेटमैन के पद पर कार्यरत है. घटना की सूचना जैसे ही परिवारवालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
Advertisement
पति की लंबी आयु को गंगा स्नान कर लौट रही महिला वटवृक्ष की पूजा करने डुमरांव उतरी, ट्रेन से कटकर मौत
डुमरांव : डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पार करती एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. महिला अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर गंगा स्नान करने बक्सर गयी थी. लौटने के दौरान सोमवार को डुमरांव में ट्रेन उसका मौत का काल बन गया. […]
परिजन रोने-बिलखने लगे. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सोमावती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए बक्सर गयी थी. बक्सर से पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर वह डुमरांव उतरी. इसी दौरान महिला की नजर एक वट वृक्ष पर पड़ी जहां महिलाओं का झुंड पूजा-अर्चना कर रहा था.
मन में पूजन की लालसा को लेकर महिला वट वृक्ष के पास जाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान नॉन स्टॉप ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अन्य लोगों के सहयोग से शव को प्लेटफॉर्म पर लाया. इस घटना के बाद स्थानीय स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. रेल पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
आठ दिनों में हुईं चार मौतें, विभाग बना उदासीन
डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर सड़क ओवरब्रिज नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सबब बन गया है. तपती गर्मी व लू के थपेड़ों में भी लोग घंटों जाम में फंसे रहते है. राहगीरों के सब्र का बांध टूटने से गुमटी बंद होने के बाद भी रेलवे ट्रैक खुलेआम पार करते नजर आते हैं. इस परिस्थिति में आये दिन लोग हादसे का शिकार होते है.
रेल पटरी पार करने के दौरान आठ दिनों में चार लोग अपनी जान गंवा बैठे है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पटरी को पार करते है. इस समस्या से निजात पाने के लिए एक वर्ष पूर्व ही सड़क ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पहल शुरू हुई थी.
रेल विभाग की टीम ने निर्माण के लिए मिट्टी सहित अन्य तकनीकों की जांच किया था. विभाग द्वारा मानक पूरा करने के बाद भी सड़क ओवरब्रिज निर्माण का मामला अधर में लटका है. बताया जाता है कि डुमरांव एक ऐसा स्टेशन है जो राजस्व के मामले में भले ही अव्वल है लेकिन यात्री सुविधाओं के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है.
यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सड़क ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पिछले वर्ष ही पूरा कराने का वादा किया था. दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद विकास की आस जगी है. स्टेशन के पश्चिमी 64 नंबर गुमटी की मुख्य सड़क एनएच 120 और एनएच 84 को जोड़ता है. इस सड़क पर 24 घंटे में करीब 80 हजार वाहनों का आवागमन होता है. गुमटी के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है और महाजाम का नजारा बन जाता है.
इस जाम में आलाधिकारियों के वाहनों के साथ-साथ एंबुलेंस व स्कूली बसे भी फंसी रहती है. गुमटी के खुलने के बाद भी वाहनों को पार करनेमे काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
आठ घंटे बंद रहती है हर रोज गुमटी
डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर 25 ट्रेनें अप और 25 ट्रेनें डाउन में ठहराव होता है. एक ट्रेन को पार कराने में संभावित रेल गुमटी 10 मिनट तक बंद रहता है. इस तरह 50 ट्रेनों के आवागमन में करीब आठ घंटे तक हर रोज रेल गुमटी बंद रहता है, जिस वजह से राहगीरो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यात्री सूरज साह, मनीष कुमार, ओमप्रकाश ओझा, महेंद्र राय, कृष्णा चंद्रवंशी का कहना है कि रेलवे गुमटी पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होने से वाहनों के आवागमन होने में राहत मिलेगी.
केस 01:-
3 जून को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नावानगर प्रखंड के पीलापुर गांव निवासी आशा देवी के रूप में हुई है. मृतका रेलकर्मी सरदार सिंह यादव की पत्नी बतायी जाती है.
केस 02:-
30 मई को रेलवे गुमटी पार करते एक युवक ट्रेन की चपेट के आ गया, जिसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक नावानगर प्रखंड के आथर पंचायत स्थित मुकुंडडेरा गांव के रहने वाले दसई राय के पुत्र सिकंदर कुमार राय बताया जाता है.
केस 03:-
28 मई को डुमरांव के नेनुआ गांव निवासी गोपालजी पाठक नामक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. युवक ट्रेन की पटरी को पार कर रहा था. इसी दौरान गुजरती ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया.
केस स्टडी 04:-
25 मई को रेलवे गुमटी पार करती एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. महिला रोहतास के दावथ थाना स्थित पड़रिया गांव निवासी लखपतो देवी बतायी जाती है. रेल पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सूचना दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement