बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में रंगदारी मांगने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी कर रही है.
Advertisement
रंगदारी मांगने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में रंगदारी मांगने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली […]
साथ ही उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है. गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना का रहने वाला विनोद यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि विनोद यादव शादी के बाद से ही अपने ससुराल में रहता है. वह ससुराल में रहकर ही जिले में कई लूट और रंगदारी की घटना को अंजाम दे चुका है. सोमवार की अहले सुबह डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को सूचना मिली कि जिले में रंगदारी मांगने वाला अपराधी चौगाईं में छिपा है.
सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने एक टीम का गठन किया और चौगाईं में विनोद यादव के ससुराल डॉ राजनाथ यादव के घर छापेमारी की. जहां पुलिस ने विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घर से एक बाइक भी बरामद किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर डुमरांव लायी. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है.
पुलिस को शक है कि बाइक लूटी गयी है. पुलिस बक्सर जिले के सभी थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
अभी फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर इलाके में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. एक बार बगेन थाना क्षेत्र में लूटकांड में विनोद जेल जा चुका है. उस पर रंगदारी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. अभी उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
लूट के आरोप में विनोद जा चुका है जेल
वर्ष 2017 के 9 जून में विनोद यादव ने बगेन कुरुथिया मुख्य पथ पर एक युवक से बाइक लूटी थी. युवक के द्वारा अज्ञात अपराधी के खिलाफ बगेन थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने जब मामले की अनुसंधान किया तो विनोद यादव का नाम आया. इसके बाद पुलिस ने उसे जगदीशपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement