31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पेंशन योजना के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

केसठ : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह योजना जीवन के अंतिम पड़ाव तक पहुंचे लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने तथा गुजर-बसर के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई गई है. इसके लिए प्रखंड के अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर […]

केसठ : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह योजना जीवन के अंतिम पड़ाव तक पहुंचे लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने तथा गुजर-बसर के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई गई है. इसके लिए प्रखंड के अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नई पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के लाभुकों को 400 रुपए और 80 की उम्र पार कर चुके वृद्धों को 500 रुपया दिया जाएगा. इसके लिए पंचायत के अनुसार रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. सोमवार को केसठ पंचायत के वृद्धजनों ने पंक्ति में खड़े होकर आवेदन जमा किया. बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि सोमवार को केसठ पंचायत के 17 वृद्धजनों ने आवेदन जमा किया.
पंचायतवार की गयी तिथि निर्धारित
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि पंचायतवार रोस्टर के अनुरूप आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लिया जायेगा. आवेदन जमा करने की निर्धारित तिथि एक जून से 15 जून 2019 तक निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 6, 10 एवं 13 जून को कतिकनार पंचायत, 7, 11 एवं 14 जून को केसठ पंचायत तथा 4, 8, 12 एवं 15 जून को रामपुर पंचायत के आवेदक आवेदन दे सकते हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें