बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर बुधवार की रात अपराधियों ने एक युवक से मारपीट कर दस हजार रुपये और युवक का मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है.
Advertisement
युवक से मारपीट कर छीने दस हजार रुपये
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर बुधवार की रात अपराधियों ने एक युवक से मारपीट कर दस हजार रुपये और युवक का मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर […]
पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि शहर के नालबंद टोली का रहने वाला सुनील कुमार नगर भवन के सामने कपड़ा की दुकान चलता है. बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था.
इसी बीच ज्योति प्रकाश चौक के समीप कोईपुरवां मोहल्ले का रहने वाला पिंटू कुमार शर्मा और उसके पांच साथियों ने उसे रोका. इसके बाद सभी ने उसका मोबाइल छीन लिया. जब सुनील कुमार ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसके पॉकेट में रखी दुकान की कमाई करीब दस हजार रुपये छीन लिये.
इसके बाद सभी ने इसके साथ मारपीट कर छोड़ दिया. किसी तरह से सुनील कुमार ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement