23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षाफल घोषित होते ही मोबाइलों पर रिजल्ट जानने के लिए जुटे छात्र

बक्सर : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद गुरुवार को सफल परीक्षार्थियों के बीच खुशी का लहर व्याप्त हो गया. वही फेल परीक्षार्थियों के चेहरे पर उदासी देखी गयी. जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये उनमें खुशी के साथ ही परिवार के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया.वहीं वैसे स्कूलों के […]

बक्सर : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद गुरुवार को सफल परीक्षार्थियों के बीच खुशी का लहर व्याप्त हो गया. वही फेल परीक्षार्थियों के चेहरे पर उदासी देखी गयी. जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये उनमें खुशी के साथ ही परिवार के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया.वहीं वैसे स्कूलों के प्रबंधकों के बीच छात्र-छात्राओं की सफलता पर उनकी मंगल कामना की.

परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्राएं अपने मोबाइलों पर रिजल्ट जानने के लिए जुट गये. वहीं रिजल्ट की जानकारी एक दूसरे से शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे.परीक्षा फल घोषित होते ही अपने छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जानने को लेकर कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर का प्रबंधन जुट गया.
12वीं की परीक्षा में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम में अनेकों छात्र-छात्राओं ने ऊंचे अंक प्राप्त किये हैं.विज्ञान संकाय में कुमारी आद्या ने 95.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है.
वहीं निखिल कुमार सिंह 94 फीसदी, साधना श्रीवास्तव 93.6 फीसदी, बृजराज कुंवर 93 फीसदी, अभिज्ञान पराशर 92.2 फीसदी, मुक्तिनाथ चौरसिया 91 फीसदी ने अंक प्राप्त किया है. वहीं वाणिज्य संकाय में प्रीति सेनगर 88 फीसदी, इरशाद अख्तर 86.6 फीसदी, प्रीति सिंह 83.4 फीसदी, आशुतोष बासु 81.2 फीसदी, नेहा कुमारी 81 फीसदी, ऋतु कुमारी 80.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है.
वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे ने छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी सफलता पर बधाई दी है.मौके पर प्राचार्य एमके चौबे, केके ओझा, आरएस गुप्ता, रवि कुमार सिंह, बृजेश कुमार, अल्विन टाइटस, हेमंत कुमार दुबे, संजय द्विवेदी समेत अन्य छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.वहीं फाउंडेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त की है.
विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 96 प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में अभिनव तीर्थ दुबे 86.4 फीसदी, शिवानी को 85.2 फीसदी, मो. अली आजम 84.4 फीसदी, संभव पाठक 81.6 फीसदी, वहीं वाणिज्य संकाय में सिमरन मिश्रा 88 फीसदी, हरिओम 88.6 फीसदी, अदिति पाठक 85.4 फीसदी, रघुराज 84.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है.
परीक्षा फल से छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भी खुशी जाहिर की है.इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही शिक्षकों को भी बधाई दिया है.
वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही डुमरांव स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है.स्कूल का 92 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है.
जिनमें ऋतिक राज 94 फीसदी, आकांक्षा चौरसिया 93 फीसदी, रवि प्रकाश 93 फीसदी, अनुराग कुमार 92.5 फीसदी, अमित कुमार 92.4 फीसदी, अजीत कुमार 92 फीसदी, दिपांशराज वर्मा 92 फीसदी, राहुल कुमार सिंह 91.5 फीसदी, आदित्य कुमार 91.4 फीसदी, सुमित सौरभ 91.2 फीसदी, युवराज सिंह 91 फीसदी, प्रिया कुमारी 90.5 फीसदी, अनुभव कुमार गुप्ता 90.4 फीसदी, अंशु प्रसाद 90.3 फीसदी, श्रुति जायसवाल 90.2 फीसदी, राजदीप कुमार 90 फीसदी सफल छात्र-छात्राओं को संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.वहीं दूसरी ओर बक्सर.सीबीएसई द्वारा 12वीं की परीक्षा फल घोषित करने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर के साथ ही मायूसी भी देखी गयी.
जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये उनमें खुशी के साथ ही परिवार के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया.वहीं जिन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सफलता बढ़-चढ़कर पायी है.उन विद्यालयों के प्रबंधन में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है. वहीं कम अंक प्राप्त करने वाले व असफल विद्यार्थियों में मायूसी छा गयी. परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्राएं अपने मोबाइलों पर रिजल्ट जानने के लिए जुट गये.
वहीं रिजल्ट की जानकारी एक दूसरे से शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे.परीक्षा फल घोषित होते ही अपने छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जानने को लेकर कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर का प्रबंधन जुट गया. 12वीं की परीक्षा में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम में अनेकों छात्र-छात्राओं ने ऊंचे अंक प्राप्त किये हैं.
विज्ञान संकाय में कुमारी आद्या ने 95.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है.वहीं निखिल कुमार सिंह 94 फीसदी, साधना श्रीवास्तव 93.6 फीसदी, बृजराज कुंवर 93 फीसदी, अभिज्ञान पराशर 92.2 फीसदी, मुक्तिनाथ चौरसिया 91 फीसदी ने अंक प्राप्त किया है.
वहीं वाणिज्य संकाय में प्रीति सेनगर 88 फीसदी, इरशाद अख्तर 86.6 फीसदी, प्रीति सिंह 83.4 फीसदी, आशुतोष बासु 81.2 फीसदी, नेहा कुमारी 81 फीसदी, ऋतु कुमारी 80.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है.वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे ने छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी सफलता पर बधाई दी है.
मौके पर प्राचार्य एमके चौबे, केके ओझा, आरएस गुप्ता, रवि कुमार सिंह, बृजेश कुमार, अल्विन टाइटस, हेमंत कुमार दुबे, संजय द्विवेदी समेत अन्य छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.वहीं फाउंडेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त की है.विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 96 प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है.
विज्ञान संकाय में अभिनव तीर्थ दुबे 86.4 फीसदी, शिवानी को 85.2 फीसदी, मो. अली आजम 84.4 फीसदी, संभव पाठक 81.6 फीसदी, वहीं वाणिज्य संकाय में सिमरन मिश्रा 88 फीसदी, हरिओम 88.6 फीसदी, अदिति पाठक 85.4 फीसदी, रघुराज 84.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है.परीक्षा फल से छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भी खुशी जाहिर की है.
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही शिक्षकों को भी बधाई दिया है.वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही डुमरांव स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है.स्कूल का 92 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है.
जिनमें ऋतिक राज 94 फीसदी, आकांक्षा चौरसिया 93 फीसदी, रवि प्रकाश 93 फीसदी, अनुराग कुमार 92.5 फीसदी, अमित कुमार 92.4 फीसदी, अजीत कुमार 92 फीसदी, दिपांशराज वर्मा 92 फीसदी, राहुल कुमार सिंह 91.5 फीसदी, आदित्य कुमार 91.4 फीसदी, सुमित सौरभ 91.2 फीसदी, युवराज सिंह 91 फीसदी, प्रिया कुमारी 90.5 फीसदी, अनुभव कुमार गुप्ता 90.4 फीसदी, अंशु प्रसाद 90.3 फीसदी, श्रुति जायसवाल 90.2 फीसदी, राजदीप कुमार 90 फीसदी सफल छात्र-छात्राओं को संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
वहीं दूसरी ओर सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित किया गया. जिसमे बक्सर डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया.
विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों में से10 फीसदी छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं अभिभावकों को खुशी प्रदान किया. विज्ञान संकाय में रवि प्रकाश 92 फीसदी शाहिल कुमार,अंशुमान एवं अदिति पांडेय तथा वाणिज्य संकाय में भारती कुमारी एवं नंदिनी ठाकुर ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया.
नवोदय का टॉपर बना भागवत अवस्थी
नावानगर : नावानगर के नवोदय विद्यालय का छात्र भागवत अवस्थी 469 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बन गया है. इसकी पुष्टि करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि विद्यालय के कुल 82 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी अच्छे अंकों से पास हो गये हैं.
कला संकाय में 469 के साथ प्रथम भागवत अवस्थी, 458 के साथ द्वितीय सुचित्रा कुमारी, 448 के साथ तृतीय पूर्णिमा कुमारी रही वही विज्ञान संकाय में 449 अंक के साथ प्रथम गौतम कुमार, 442 अंक के साथ शुभम कुमार द्वितीय, 423 अंक के साथ तृतीय अनामिका कुमारी रही. भागवत ने कहा कि सफलता का श्रेय मेरे विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों के साथ पिता पुरुषोत्तम अवस्थी के साथ मेरे दादा जी का है. वह प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें