12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अपराधियों ने की फायरिंग पुलिस ने एक बाइक को किया जब्त

बक्सर : शहर के पीपी रोड में सोमवार की रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. लोगों की भीड़ देखकर अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटनास्थल पर अपराधियों की बाइक छूट गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल […]

बक्सर : शहर के पीपी रोड में सोमवार की रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. लोगों की भीड़ देखकर अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे.

घटनास्थल पर अपराधियों की बाइक छूट गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया गया.
बताया जाता है कि शहर के पीपी रोड के रहने वाले राजकुमार सिंह सोमवार की रात अपने परिवार के साथ सोये थे. इसी बीच चरित्रवन के रहनेवाले श्याम प्रकाश सिंह और उनका एक साथी दो बाइकों पर आये.
इसके बाद दोनों ने राजकुमार सिंह के घर पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर राजकुमार सिंह बाहर निकले तो अपराधियों ने उन पर भी गोलियां चलायीं. हालांकि वे बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये.
लोगों को जुटता देख अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. एक अपराधी की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि नगर पर्षद की ठेकेदारी को लेकर राजकुमार पर श्याम प्रकाश ने गोलियां बरसायी हैं. दोनों के बीच ठेकेदारी को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें