डुमरांव : रविवार को सतुआन में कुलदेवता-देवी को सत्तू, गुड़, आम के टिकोला की चटनी का भोग लगाया गया और स्वयं भी ग्रहण किया गया.इसी के साथ अब शादी-ब्याह अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. लोग पूजा-पाठ करके सत्तू, गुड़ का सेवन करते दिखे. इस बाबत पंडित बलिराम मिश्र ने बताया कि सत्तू गर्मी का भोजन है. साथ ही नया अन्न भी.
Advertisement
सतुआन पर लोगों ने किया सत्तू, गुड़ का सेवन
डुमरांव : रविवार को सतुआन में कुलदेवता-देवी को सत्तू, गुड़, आम के टिकोला की चटनी का भोग लगाया गया और स्वयं भी ग्रहण किया गया.इसी के साथ अब शादी-ब्याह अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. लोग पूजा-पाठ करके सत्तू, गुड़ का सेवन करते दिखे. इस बाबत पंडित बलिराम मिश्र ने बताया कि सत्तू गर्मी का […]
गर्मी में सूर्य की गर्मी से बचाव के लिए सत्तू, गुड़ का सेवन किया जाता है. सूर्य के उच्च हो जाने से उनका ताप अधिक होता है. आंतरिक ताप जनित कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है. इससे निजात पाने के लिए आम के टिकोरे की चटनी सत्तू के साथ सेवन करने से धूप का असर कम होता है.
वहीं होमियोपैथिक डॉ भास्कर मिश्र ने बताया कि आम का पन्ना भी पीकर भी सूर्य की गर्मी से होने वाले दुष्प्रभाव को दूर करते हैं. बता दें कि सतुआन को लेकर बाजार में एक-दो दिनों पहले से आम टिकोरे बिक्री शुरू हो गयी. रविवार को ग्रामीण अंचलों के बाग बगीचों में आम के पेड़ों पर फलों को तोड़ने के लिए युवा वर्ग नजर आये. वहीं बाजारों में सत्तू की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement