डुमरांव : शहर के महाराजा पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की देर शाम एक शिक्षक से 1 लाख 15 हजार की नकद राशि छीन कर फरार हो गये. भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. पीड़ित नया भोजपुर के मदरसा रोड निवासी सिराजुद्दीन खां बताया जाता है. पीड़ित नावानगर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. पीड़ित ने इस मामले में दो अज्ञात अपराधियों पर डुमरांव थाने में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक से छीने सवा लाख
डुमरांव : शहर के महाराजा पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की देर शाम एक शिक्षक से 1 लाख 15 हजार की नकद राशि छीन कर फरार हो गये. भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. पीड़ित नया भोजपुर के मदरसा रोड […]
पुलिस मामले को दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई तेज कर दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि पीड़ित अपने घर का निर्माण कार्य करा रहा था. सीमेंट, छड़ व ईंट का पेमेंट करने के लिए बुधवार को डुमरांव के स्टेट बैंक शाखा में पहुंचा और 1 लाख 15 हजार रुपये की राशि निकासी कर बैग में रख ऑटो से रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकल पड़ा.
पेट्रोल पंप के समीप जैसे ही पीड़ित ऑटो से उतरा इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आये और जबरन पीड़ित से बैग छीन फरार हो गये. पीड़ित ने हो-हल्ला मचाया लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दोनों अपराधी भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि अपराधियों ने शिक्षक का बैंक शाखा से ही पीछा कर रहे थे. अपराधियों की उम्र 20-22 वर्ष की बतायी जाती है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement