बक्सर:बिहार के बक्सर में शहर के गोलंबर के समीप रविवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने भूसा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया.
मृतक नदांव गांव का रहने वाला रवींद्र चौहान बताया जाता हैऔरवो भूसा का कारोबार करता था. रविवार की रात रवींद्र अपनी बाइक से भूसा का कारोबार करने के लिए निकला था. काम करने के बाद वह रविवार की रात साढ़े नौ बजे वह अपने घर जा रहा था. इसी बीच जैसे ही वह गोलंबर से आगे अपने गांव वाले रास्ता जासो की तरफ बढ़े. तभी पीछे से एक बाइक सवार दो अपराधी आये और रवींद्र चौहान पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली रवींद्र चौहान के सिर में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया.
जमीन पर गिरता देख अपराधी आराम से भगाने में सफल रहे. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. रवींद्र चौहान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रवींद्र के परिजनों और मुफस्सिल थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं सूत्रों ने बताया कि पैसे की विवाद में भूसा व्यवसायी को गोली मारी गयी है.