डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंझरुआ गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लूट की विरोध करने पर एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. चोरों ने पिटाई के बाद मृतक के घर में रखे गये सामान को अपने साथ लेते गये.
Advertisement
चोरों ने लूट का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा, गयी जान
डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंझरुआ गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लूट की विरोध करने पर एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. चोरों ने पिटाई के बाद मृतक के घर में रखे गये सामान को अपने साथ लेते गये. मृतक की पहचान कंझरुआ गांव निवासी […]
मृतक की पहचान कंझरुआ गांव निवासी 65 वर्षीय हरिनाथ यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया.
घटना के बाद गांव में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस मामले में अभी तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष कमलजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं.
प्रथम दृष्ट्या इसकी मौत स्वाभाविक लगती है. हालांकि पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का राज खुलेगा. वहीं मृतक के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव का कहना है कि रात्रि पहर चोरों द्वारा हत्या की नीयत से पिता पर हमला किया गया. इस वजह से उनकी मौत हो गयी. चोरों ने घर के कीमती सामान भी उड़ा लिये. बताया जाता है कि वारदात के समय मृतक घर पर अकेला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement