15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU विधायक ने यादवों के मान-सम्मान को लेकर लालू को दी सलाह, कहा- ऐश्वर्या से करा दें तेजस्वी की शादी, देखें वीडियो

बक्सर : जदयू विधायक ददन पहलवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए विवादित सलाह दी है. जदयू विधायक द्वारा विवादित सलाह दिये जाने के बाद से इलाके में खूब चर्चा हो रही है. मालूम हो कि एनडीए की संकल्प रैली को लेकर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा था […]

बक्सर : जदयू विधायक ददन पहलवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए विवादित सलाह दी है. जदयू विधायक द्वारा विवादित सलाह दिये जाने के बाद से इलाके में खूब चर्चा हो रही है. मालूम हो कि एनडीए की संकल्प रैली को लेकर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटायी है, जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं, तो इकट्ठा हो जाती है.’

जानकारी के मुताबिक, जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने कुल को बचाने के लिए अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा दें. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा कि यादव के कुल में यह परंपरा लंबे अरसे से चलती आ रही है कि य​दि परिवार का कोई लड़का साधु-महात्मा बन जाता है, तो उसकी पत्नी की शादी छोटे बेटे के साथ करा दी जाती है, ताकि वंश चलता रहे और कुल आगे बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी ऐसी ही स्थिति है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव साधु-महात्मा बनने की दिशा में बढ़ चले हैं और पत्नी को तलाक देना चाहते हैं. ब्याही पत्नी होने के बावजूद ऐश्वर्या के साथ वह रहना नहीं चाहते हैं. यही नहीं, तलाक का मुकदमा भी चल रहा है.

ददन ने तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के सबंध में बताया कि वह कोई मामूली परिवार की लड़की नहीं हैं. यादव जाति से बिहार के पहले मुख्यमंत्री दरोगा बाबू यादव की पोती हैं. यादव की बेटी की इज्जत अब लालू प्रसाद यादव के हाथ में है. यदि यादव परिवार की इज्जत लालू प्रसाद यादव रखना चाहते हैं, तो छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी ऐश्वर्या राय से करा दें. यह यादव खानदान में पंरपरा भी रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel