बक्सर : बिहार के डुमरांवमें तीन बच्चों के पिता ने अपने पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया और कुछ दिनों बाद दूसरी लड़की के साथ शादी रचा ली. इस मामले की जानकारी जैसे ही पहली पत्नी को मिली वो दौड़े-दौड़े अपने ससुराल पहुंची और इसका विरोध जताया. जब पति ने उसे पिटाई करने की धमकी दी तो वह रोते-बिलखते डुमरांव थाने पहुंची और पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाकर नामजद एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि बक्सर के अहिरौली गांव निवासी शिवशंकर राम की पुत्री सोनी कुमारी की शादी डुमरांव के महरौरा गांव निवासी संतोष राम के साथ धूमधाम से हुई थी. सोनी के दो बेटे व एक बेटी है. ससुरालवालों ने सोनी को प्रताड़ित कर मारपीट करनी शुरू कर दी और एक दिन घर से बेघर कर दिया. सोनी अपने मायके चली गयी और वहीं रह कर अपने बच्चों की परवरिश शुरू कर दी. इसी दौरान कोरानसराय के रहने वाली एक लड़की के साथ 17 जनवरी को मंदिर में पति द्वारा शादी रचाने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही पत्नी अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची और जब इसका विरोध किया तो ससुरालवाले मारपीट पर उतारू हो गये. विवश होकर पीड़िता ने डुमरांव थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.