27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव मेले में महिलाओं के बीच हुआ खाते का वितरण

शहरी समृद्धि योजना अंतर्गत मेला उत्सव आयोजित डुमरांव : दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-नुलम) नगर एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव कार्यक्रम के दौरान नगर पर्षद सभागार में एक मेला उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ हरेंद्र राम, मुख्य पार्षद विभा मिश्रा, नप कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने संयुक्त […]

शहरी समृद्धि योजना अंतर्गत मेला उत्सव आयोजित

डुमरांव : दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-नुलम) नगर एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव कार्यक्रम के दौरान नगर पर्षद सभागार में एक मेला उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ हरेंद्र राम, मुख्य पार्षद विभा मिश्रा, नप कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस उत्सव मेले में सैकड़ों की संख्या में पहुंची आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी भी लगायी, जिसमें इनके द्वारा स्वनिर्मित सिघोंरा, मिट्टी का बर्तन, सिलाई-कढ़ाई, बुनाई, टैडीवियर का अनुपम व अद्भुत प्रदर्शनी देखते ही बन रही थी. उक्त कार्यक्रम का संचालन करती हुई सीआरपी सरोज देवी ने बताया कि पूर्व में चार दिन बैंक शिविर लगाकर जनधन का खाता, बीमा का लाभ, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय, आवासीय योजना एवं तरह-तरह के प्रशिक्षण से समूह की महिलाओं को लाभान्वित कराया जा रहा है. अब तक 108 समूह बने, जिनका खाता खुल रहा है.
उनमें चक्र चालित राशि भेजा जायेगा. तथा बैंक लीकेज करा कर महिला सशक्तीकरण की भी दिशा में उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. मिशन सिटी मैनेजर डाॅ राजेश कुमार ने खुले खाते का विवरण आगत अतिथियों से कराया, जिन्हें नहीं मिला उन्हें सीआरपी कर्मी के माध्यम से समूहों में भेजा जायेगा. अतिथियों का स्वागत रौशनी कुमारी सीआरपी ने किया था.
वक्ताओं में वार्ड पार्षद सह भाजयूमों नेता सोनू राय, छोटक शर्मा, रेखा देवी, अंजू शर्मा, राजकुमारी शर्मा आदि ने महिलाओं को स्वयं सहायता से लाभ का पाठ पढ़ाया. मुख्य पार्षद विभा मिश्रा ने महिलाओं के सशक्तीकरण पर जोर देते हुए उनके कार्यों तथा सभी सीआरपी कर्मी की मेहनत पर धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि, समाजसेवी मनोज केशरी के अलावा सैकड़ों महिलाएं एवं सभी बैंक कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें