बक्सर : पांच दिनों तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित होनेवाली पंचकोसी परिक्रमा मंगलवार से शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालु अहले सुबह रामरेखा घाट पर स्नान करने के बाद रामेश्वरनाथ मंदिर में पूजन के साथ परिक्रमा शुरू करेंगे. रामेश्वरनाथ भगवान के पूजन के बाद श्रद्धालु भक्त पैदल ही अहिरौली स्थित ऋषि गौतम के आश्रम स्थित अहिल्या देवी मंदिर पहुंचेंगे.
जहां पहले दिन श्रद्धालु अहिल्या देवी की पूजन-अर्चन करेंगे.इसके बाद उस स्थान पर महिलाएं पुआ पकवान व गुड़ की जलेबी प्रसाद रूप में ग्रहण करती है.श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह छोटे आश्रमों पर अपना आशियाना बनाकर पुआ पकवान बनाते हैं. अहिरौली स्थित आश्रम परिसर में भी पंचकोसी परिक्रमा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट लगाया जाता है. वहीं श्रद्धालुओं के लिए प्रवचन एवं कथा भी समिति द्वारा आयोजित की जायेगी.