बक्सर : ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महज 24 घंटे में ही पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने कई लूट और चोरी करने वाला लुटेरे को पुलिस ने ब्रह्मपुर चौक से रविवार की रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उनके निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली खंगाल रही है.
पुलिस को शक है कि आसपास के इलाकों में हुई लूट और चोरी की घटनाओं में यह शामिल है. पुलिस उसकी कुंडली को लेकर अन्य जिलों से संपर्क साध रही है. गिरफ्तार लुटेरा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पूर्वा गांव का रहने वाला भिखारी यादव बताया जाता है. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लुटेरा ब्रह्मपुर चौक पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर चौक पर छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से चाकू, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम ब्रह्मपुर चौक पर हुई कसिया निवासी प्रेमजीत सिंह के साथ लूट में इसका हाथ है. भिखारी ने इस बात को कबूला है. भिखारी ने पूछताछ के दौरान अपने साथी रिंकू यादव का नाम बताया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द बाइक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब हो कि गिरफ्तार लुटेरा भिखारी यादव जिले समेत अन्य जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं भोजपुर जिले के रानी सागर में एक शराब भट्ठी से डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि आसपास के इलाकों में कई घटनाओं को भिखारी अंजाम दे चुका है. कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल अभी इसकी कुंडली खंगाली जा रही है.