जांच में जुटी पुलिस, आरोपितों की गिरफ्तारी तेज
Advertisement
बच्चा नहीं जना तो पत्नी को जिंदा जलाया, शव गायब
जांच में जुटी पुलिस, आरोपितों की गिरफ्तारी तेज बक्सर/सिमरी : शादी के 11 वर्ष तक बच्चा नहीं जनने की बड़ी सजा एक विवाहिता को मिली. पति सहित महिला के ससुराली रिश्तेदारों ने उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर शव को भी गायब कर दिया. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव की है. […]
बक्सर/सिमरी : शादी के 11 वर्ष तक बच्चा नहीं जनने की बड़ी सजा एक विवाहिता को मिली. पति सहित महिला के ससुराली रिश्तेदारों ने उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर शव को भी गायब कर दिया. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी. बताया जाता है कि दियांमान गांव निवासी सिद्धनाथ ठाकुर अपनी पुत्री मधु की शादी सहियार गांव निवासी शिवधार ठाकुर के पुत्र सतीष कुमार के साथ वर्ष 2007 में की थी. शादी के एक वर्ष बाद से ही पति सहित ससुरालवाले मधु को प्रताड़ित करने लगे.
बच्चा नहीं जनने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करते थे. मधु इस बात की शिकायत आये दिन अपने पिता से करती थी. पति उसपर अपने मायके से दवा के नाम पर मोटी रकम मांगने का दवाब बनाया करता था. सास व गोतनी उस पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उसे प्रताड़ित करते थे. रविवार को मधु इन बातों की जानकारी अपनी मां को मोबाइल पर दी. रविवार की दोपहर दामाद ने ससुराल फोन कर जानकारी दी कि आपकी पुत्री ने स्वयं आग लगा लिया है.
जानकारी के बाद जब मधु के पिता पुत्री के ससुराल पहुंचे तो वहां ताला लगा था. मधु के पिता ने दामाद सतीश को फोन किया तो वह बोला कि बयासी घाट पर आ जाइए. हमलोग दाह संस्कार करने जा रहे हैं. इसके बाद सिद्धनाथ बयासी घाट पर पहुंचा तो देखा कि वहां कोई नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने दामाद को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. इसके बाद सिद्धनाथ राय ने इसकी सूचना सिमरी थाने को दी. वहीं मृतका के पिता सिद्धनाथ राय के बयान पर पति सतीश कुमार, ससुर शिवधार ठाकुर, भसूर श्रीभगवान कुमार और गोतनी सुनीता देवी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है.
मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद संतान नहीं होने पर दामाद सतीश कुमार हरदम मधु से दवा के लिए अपने मायके से पैसा की मांग करने को कहता था. जब इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता. सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घरवाले घर छोड़कर भाग गये हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement