14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा पुस्तिका बनी शोभा की वस्तु

िजला शिक्षा पदािधकारी के आदेश के बाद भी नहीं िदया जा रहा ध्यान प्रखंड कार्यालय का राेज शिक्षक लगा रहे चक्कर राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका महीनों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. फाइलों पर धूल जम गये हैं लेकिन इनसे संबंधित कोई कामकाज […]

िजला शिक्षा पदािधकारी के आदेश के बाद भी नहीं िदया जा रहा ध्यान

प्रखंड कार्यालय का राेज शिक्षक लगा रहे चक्कर
राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका महीनों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. फाइलों पर धूल जम गये हैं लेकिन इनसे संबंधित कोई कामकाज नहीं हो रहा है. जबकि इन सेवा पुस्तिकाओं के संधारण के अभाव में शिक्षकों के वेतन के लाले पड़े हुए हैं.
सभी स्कूलों के शिक्षक प्रत्येक दिन मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं और वापस घर चले जाते हैं. जबकि दो सप्ताह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन का नियोजन निर्धारण करने को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेकित सूची तैयार कर पत्र के साथ वेतन निर्धारण के लिए सेवा पुस्तिका का संधारण कर कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करें. सख्त हिदायत के बावजूद पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं.
इस निर्देश के बाद भी बीईओ परमानंद कुमार आज तक सेवा पुस्तिका पर अपने द्वारा या अपने किसी भी अधिकृत कर्मी द्वारा इसका संधारण नहीं कराये हैं, जिससे सैकड़ों विद्यालयों के शिक्षकों की फाइलें कार्यालय में धूल की शोभा बढ़ा रही हैं. नियोजित शिक्षक सातवें वेतनमान के लिए अब बेचैन हो गये हैं. अपनी समस्या को सुनाते हुए शिक्षक मनोरंजन पांडेय ने बताया कि विगत तीन महीने से फाइलों को जमा किया गया है पर संधारण नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें