चाइल्ड अकाउंट से मिलेगी लाभुकों को योजना की राशि
Advertisement
ऑन द स्पॉट मिलेगा कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ
चाइल्ड अकाउंट से मिलेगी लाभुकों को योजना की राशि बक्सर : चाइल्ड अकाउंट के माध्यम से कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ ऑन द स्पॉट मिलेगा. इसको लेकर जिला सामाजिक कोषांग के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले की सभी पंचायतों में पंचायत सचिव को प्रीपेड कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इस […]
बक्सर : चाइल्ड अकाउंट के माध्यम से कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ ऑन द स्पॉट मिलेगा. इसको लेकर जिला सामाजिक कोषांग के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले की सभी पंचायतों में पंचायत सचिव को प्रीपेड कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इस प्रीपेड कार्ड के माध्यम से पंचायत सचिव आर्थिक रूप से कमजोर रहनेवाले परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि करने के लिए तीन हजार की राशि नकद भुगतान करेंगे. इस चाइल्ड अकाउंट को लेकर जिले के कुल 142 पंचायतों के विरुद्ध 78 पंचायतों में पंचायत सचिव को कार्ड का वितरण जिला सामाजिक कोषांग के द्वारा करा दिया गया है.
इस प्रीपेड कार्ड के माध्यम से पंचायत सचिव पूरे दिन में तीन बार राशि की निकासी कर सकते हैं. प्रति लाभुक को मिलनेवाली तीन हजार की राशि तीन बार ही निकाली जा सकती है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का अनुदान भी अब इसी अकाउंट के माध्यम से पंचायतों में भेजा जायेगा.
आईसीआईसीआई बैंक में खुलेगा खाता : चाइल्ड अकाउंट का खाता आईसीआईसीआई बैंक में खोलने का निर्देश सरकार के द्वारा जारी किया गया है. जहां सभी पंचायत सचिव इस बैंक में अपना खाता खोलेंगे बैंक उन्हें एटीएम कार्ड मुहैया करेगी. अभी तक जिले के 78 पंचायतों में कार्ड का वितरण कर दिया गया है. सरकार के द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि इसी खाते में भेजी जायेगी. खाते में पैसे की कमी होते ही पुन: पैसा खाते में सरकार के द्वारा भेज दिया जायेगा.
किसको मिलता है लाभ
ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. बीपीएल सूची से आते हैं. उस परिवार में किसी की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि के लिए संसाधन नहीं जुटा पाते हैं. वैसे लोगों को अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ मिलेगा. योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करनेवाले परिवारों को दी जाती है. बीपीएल परिवार के सदस्यों या परिजनों की मृत्यु के बाद राशि का लाभ प्रदान किया जाता है.
इसके लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है. इस संबंध में प्रभारी सामाजिक कोषांग बक्सर के शशिकांत पासवान ने बताया कि सभी पंचायत सचिव के बीच कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. बहुत जल्द चाइल्ड अकाउंट के माध्यम से कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लोगों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement