बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोडरवां गांव के ठोरा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी. रविवार को नदी से उसका शव निकाला गया. परिजनों ने बताया कि शौच करने के लिए निकले थे. टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम शौच करने के लिए कोडरवां गांव निवासी सुभाष राय ठोरा नदी के समीप गये हुए थे.
इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. रविवार को नदी के किनारे पानी में उनका शव पाया गया. शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि डूबने से ही सुभाष राय की मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक अविवाहित था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.