14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में किया सरेंडर बक्सर, कोर्ट : कम उम्र में प्रेमिका के लिए उसका प्रेमी पति का कातिल बन गया. दोनों ने मिलकर पति की हत्या सुनियोजित ढंग से कर दी. हालांकि प्रेमी कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है, लेकिन जांच के क्रम में पुलिस को हत्या में शामिल होने का एवं […]

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में किया सरेंडर

बक्सर, कोर्ट : कम उम्र में प्रेमिका के लिए उसका प्रेमी पति का कातिल बन गया. दोनों ने मिलकर पति की हत्या सुनियोजित ढंग से कर दी. हालांकि प्रेमी कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है, लेकिन जांच के क्रम में पुलिस को हत्या में शामिल होने का एवं षड्यंत्र रचने का पुख्ता सबूता मिला है. इसके बाद उसका नाम अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में जोड़कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गयी. बुधवार को पुलिस दबिश में उसने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, लेकिन प्रथम दृष्टया कम उम्र का होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
सीडीआर से खुला राज, फिर बना अभियुक्त : घटनास्थल से पुलिस को दो मोबाइल बरामद हुआ था. मोबाइल का जब सीडीआर निकाला तो पुलिस को यह पता चल गया कि हत्या पूर्ण रूप से सुनियोजित ढंग से की गयी है. उस नंबर को जब खंगाला गया तो वह नंबर किरण के प्रेमी का निकला. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी. हत्याकांड से जुड़े राज खुलते गये. इस क्रम में पुलिस ने कई ऐसे गवाहों की गवाही भी कलमबंद की. जिससे घटना के तार उसके प्रेमी से जुड़ते चले गये.
किरण करती रही गुमराह: हत्या के बाद दीपक के पिता अंगद सिंह भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे थे. तो अपने बेटे के शव को बेड पर पड़ा हुआ पाया था. उसके सिर के पिछले हिस्से से काफी खून बहा था जो उसके चेहरे एवं बिस्तर पर फैला हुआ था. उसने अपने शरीर पर कायदे से कपड़े पहन रखे थे, जिसमें कोट, पैंट तथा पैरों में मोजा एवं जूता पहन रखा था. देखने से लगता था कि पीछे से किसी ने ताबड़तोड़ हमला कर उसे मार डाला था. शुरू में किरण ने घटना से अपने को अनभिज्ञ बताते हुए पुलिस को बयान दिया कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो सारे राज परत दर परत खुलते चले गये.
इस तरह वारदात को दिया था अंजाम
घटना डुमरांव थाना कांड संख्या 306/2017 से जुड़ी हुई है. जहां नगर के दक्षिण टोला में 20 सितंबर की रात दीपक कुमार की हत्या लोहे की रॉड से सिर पर मारकर कर दी गयी थी. मृतक इटाढ़ी थाना के भेलूपुर गांव का रहने वाला था. इसकी शादी डुमरांव थाना के पीड़िया गांव की किरण के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों डुमरांव के दक्षिण टोला में रहने लगे थे, लेकिन आये दिन पति-पत्नी के बीच आपसी कलह होती रहती थी. क्योंकि किरण दीपक से दूरी बनाये रखती थी तथा दिन रात फोन पर किसी से बातें किया करती थी. जिसका दीपक विरोध करता था. प्रेम के रास्ते में बाधा बन रहे पति को हटाने का दोनों ने मिलकर खतरनाक प्लान किया और दीपक को बहाना बनाकर 20 सितंबर की शाम घर बुलाया गया. जहां रात ढलने के साथ ही किरण ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर डाली. उक्त कांड की सूचना दीपक के पिता अंगद सिंह को किरण के पिता ने दिल्ली से फोन पर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें