गृहस्वामी ने दर्ज करायी नामजद एफआईआर
Advertisement
तिलक में आये रिश्तेदार ने उड़ाया लाखों का गहना
गृहस्वामी ने दर्ज करायी नामजद एफआईआर आरोपित फरार, पुलिस कर रही छानबीन डुमरांव : शादी-विवाह में रिश्तेदारों के घर अमूमन महिलाएं सोने के गहने लेकर पहुंचती हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही उन्हें काफी दर्द दे सकता है. ऐसा ही एक मामला डुमरांव के फूलचंद कानू रोड मुहल्ले में देखने को मिला. तिलकोत्सव के अपने रिश्तेदार […]
आरोपित फरार, पुलिस कर रही छानबीन
डुमरांव : शादी-विवाह में रिश्तेदारों के घर अमूमन महिलाएं सोने के गहने लेकर पहुंचती हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही उन्हें काफी दर्द दे सकता है. ऐसा ही एक मामला डुमरांव के फूलचंद कानू रोड मुहल्ले में देखने को मिला. तिलकोत्सव के अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे एक युवक ने ही अपने ही घर की महिलाओं के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. गहनों को समेट वह रात में ही रिश्तेदार का घर छोड़कर फरार हो गया. जब महिलाओं ने सुबह अपने-अपने गहनों की खोज की तो सारा गहना बैग से गायब मिला.
इसकी जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शादी की खुशी मायूसी में बदल गयी. खोजबीन के दौरान पता चला कि रिश्तेदारी में आया युवक ने ही गहनों पर हाथ साफ कर दिया. जब मोबाइल पर रिश्तेदारों ने संपर्क साधा तो युवक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. थक हार कर गृहस्वामी ने अपने रिश्तेदार पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस मामले को दर्ज कर युवक की खोज करने में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि फूलचंद कानू मुहल्ले के निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार का आठ दिसंबर को तिलक का कार्यक्रम था. इस उत्सव में दूल्हे की दो बहनें भी शामिल थीं. तिलक चढ़ने के बाद बहनों ने अपने गहने उतारकर बैग में रख दिया. इसी बीच युवक गहनों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया. युवक की पहचान बगेन थाने के एकरासी गांव निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र लवकुश कुमार बताया जाता है
जो रिश्ते में भाई है. इस घटना के बाद दूल्हे के बड़े भाई वीरेंद्र कुमार ने डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरी में सोने के कंगन, हार और कान की बाली शामिल है. जिसकी कीमत एक लाख 75 हजार बतायी जाती है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपित के खोज में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement