बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक रघुनाथपुर में डाउन लाइन की पटरी टूट गयी. इसी बीच इसकी सूचना कंट्रोल को मिली. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद डाउन लाइन का परिचालन करीब एक घंटे तक रोक दिया गया. पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सका. बताया जाता है कि सुबह करीब दस बजे रघुनाथपुर स्टेशन के समीप अचानक तेज आवाज के साथ पटरी टूट गयी.
जैसे ही इसकी आवाज कंट्रोल को लगी तो कंट्रोल ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. सूचना मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गयी. अधिकारियों व कर्मियों की चौकसी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.