14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहाल करें : कयूम अंसारी

विद्यालय शिक्षा समिति सहित छह सदस्यीय कमेटी को किया गया प्रशिक्षित राजपुर : सर्वशिक्षा अभियान के निर्देश के आलोक में लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण के लिए संकुल संसाधन केंद्र मंगरांव के प्रांगण में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक कयूम अंसारी और रवींद्रनाथ राय द्वारा विद्यालय विकास योजना […]

विद्यालय शिक्षा समिति सहित छह सदस्यीय कमेटी को किया गया प्रशिक्षित

राजपुर : सर्वशिक्षा अभियान के निर्देश के आलोक में लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण के लिए संकुल संसाधन केंद्र मंगरांव के प्रांगण में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक कयूम अंसारी और रवींद्रनाथ राय द्वारा विद्यालय विकास योजना पर फोकस डालते हुए प्रतिभागियों को बताया गया कि सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं. सरकार द्वारा कोई भी योजना जो लागू है वह वास्तव में बच्चों तक पहुंच रही है
या नहीं इसके अलावा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय में नहीं आनेवाले बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने, विद्यालय में आवश्यक कार्य के लिए कार्य योजना तैयार करने की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही विद्यालयों की निगरानी के लिए गठित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव के उसके कार्यों और अधिकारों को भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि समिति के अध्यक्ष प्रत्येक माह में तीन बार बैठक अवश्य करें और विद्यालय की हर गतिविधि पर समीक्षा करें. सचिव या अन्य सदस्यों पर भी निगरानी रखना है. बैठक में संकुल क्षेत्र के कजरिया, गैधरा, नागपुर, मंगरांव, संगरांव सहित कुल नौ विद्यालयों से 54 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. इस मौके पर समन्वयक प्रियव्रत पांडेय, प्रधानाध्यापक मनोरमा कुमारी, सुशील पाठक , कमलेश सिंह, धर्मशीला देवी, मनोज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें