Advertisement
बदलाव के लिए वैज्ञानिक शिक्षा की जरूरत : पूर्व सांसद
बक्सर : शहर के चरित्रवन स्थित एआईएसएफ कार्यालय परिसर में एआईएसएफ द्वारा द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में लोकतंत्र एवं शिक्षा विषय पर एक सेमिनार आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सचिव मंडल के सदस्य सरिता कुमारी ने की. जबकि मंच का संचालन छात्र नेता विमल कुमार […]
बक्सर : शहर के चरित्रवन स्थित एआईएसएफ कार्यालय परिसर में एआईएसएफ द्वारा द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में लोकतंत्र एवं शिक्षा विषय पर एक सेमिनार आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सचिव मंडल के सदस्य सरिता कुमारी ने की. जबकि मंच का संचालन छात्र नेता विमल कुमार ने किया. वहीं राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि देश में शिक्षा कॉरपोरेट होते जा रही है. देश की सरकार लगातार शिक्षा की बजट में कटौती कर रही है. ऐसे में देश की शिक्षा विकट की स्थिति में आ गयी है.
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेल्द्र केसरी ने कहा कि देश जब लोकतांत्रिक है तो शिक्षा भी लोकतांत्रिक होनी चाहिए लेकिन शिक्षा में एफडीआई लाने की साजिश सरकार कर रही है, जिससे शिक्षा आम घरों से दूर होते जा रही है. वहीं पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि शिक्षा को भगवा रंग देकर विद्यार्थियों के सामने परोसा जा रहा है. साथ ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है, जो देशहित में नहीं है.
समाज के बदलाव के लिए वैज्ञानिक शिक्षा की आवश्यकता है. यह दुर्भाग्य है कि आजादी के 70 सालों में भी यह सरकार सबको साक्षर नहीं कर पायी. मौके पर पूर्व सांसद तेजनारायण, संतोष पांडेय, कुमार नयन, दीपक कुमार राय, पृथ्वी राज, कौशल कुमार, मधु कुमारी, प्रिया कुमारी, गुंजन कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement