15 नवंबर को स्कूल जाने के दौरान छात्रा का किया गया था अपहरण
Advertisement
अपहरण मामले में महिला सहित तीन पर केस
15 नवंबर को स्कूल जाने के दौरान छात्रा का किया गया था अपहरण डुमरांव : स्थानीय थाना के चारमोटिया ईनार मुहल्ले की रहनेवाली इंटर की छात्रा का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 15 नवंबर की है. इस मामले में छात्रा के पिता शशिकांत ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ […]
डुमरांव : स्थानीय थाना के चारमोटिया ईनार मुहल्ले की रहनेवाली इंटर की छात्रा का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 15 नवंबर की है. इस मामले में छात्रा के पिता शशिकांत ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया जाता है कि 15 नवंबर को इंटर की सेंटअप परीक्षा में शामिल होने घर से निकली थी. शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी.
दूसरे दिन सुबह में परिजनों को जानकारी मिली कि छात्रा का अपहरण किया गया है. इस मामले में पिता ने स्थानीय नथुनी के बाग मुहल्ला निवासी मुख्य आरोपित मुकेश यादव, भाई भरत यादव सहित एक महिला पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement