संघ ने कहा, पुलिस और प्रशासन बालू करोबारियों को उत्पीड़न करना बंद करे
Advertisement
15 को जिले भर में बंद रहेंगी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानें
संघ ने कहा, पुलिस और प्रशासन बालू करोबारियों को उत्पीड़न करना बंद करे बक्सर : बक्सर जिला बिल्डिंग मेटेरियल संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को शहर के ज्योति चौक पर धरना दिया. साथ ही पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि प्रभात सिंह ने […]
बक्सर : बक्सर जिला बिल्डिंग मेटेरियल संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को शहर के ज्योति चौक पर धरना दिया. साथ ही पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि प्रभात सिंह ने की. जबकि मंच का संचालन सचिव संजीव मिश्रा ने किया.उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समिति संख्या में बालू विक्रेताओं को अनुज्ञप्ति देने से अधिकारों पर अंकुश लगा दिया गया है, जिससे बालू बिक्री कर अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करनेवाले पिछले कई वर्षों से इसी पर आश्रित है.
छोटे-छोटे कारोबारियों और इन पर निर्भर मजदूरों का परिवार भुखमरी की स्थित में आ गया है. उन्होंने कहा पूर्व में अनुज्ञप्ति के लिए जमा
किये गये दस्तावेज पर अनुज्ञप्ति दी जाये. साथ ही वर्तमान में जिले के सभी पुराने बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारियों को जो बालू की बिक्री करना चाहते हैं उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाये. सचिव ने कहा कि दुकानदारों पर की जा रही पुलिस की कार्रवाई जल्द रोकी जाये.
उन्होंने कहा कि बालू उत्खनन स्थल पर ही सरकार जो भी टैक्स लगाना चाहे लागू कर दे, जिससे सालाना बीस लाख से नीचे के कारोबारी भी अपनी रोजी रोटी चला सकें. अगर सरकार इस पर अमल नहीं करती है तो पूरे जिले में आंदोलन किया जायेगा. सचिव कहा कि अपनी मांगों को लेकर 15 नवंबर को जिले के सभी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानें बंद रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement