Advertisement
राशन कार्ड के बाद केरोसिन के लिए भी देना होगा आधार
एपीएल-बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को दिया जाता है केरोसिन शहरी क्षेत्र में बंद होगी केरोसिन की आपूर्ति बक्सर : जिले में राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने के बाद अब केरोसिन के लिए भी लाभुकों से आधार नंबर मांगा जा रहा है. केरोसिन कार्ड बिना आधार कार्ड से लिंक हुए अब लाभुकों को […]
एपीएल-बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को दिया जाता है केरोसिन
शहरी क्षेत्र में बंद होगी केरोसिन की आपूर्ति
बक्सर : जिले में राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने के बाद अब केरोसिन के लिए भी लाभुकों से आधार नंबर मांगा जा रहा है. केरोसिन कार्ड बिना आधार कार्ड से लिंक हुए अब लाभुकों को नहीं दिया जायेगा. जिले में 2009 के पारिवारिक सर्वेक्षण के आधार पर केरोसिन कार्डधारकों की संख्या चार लाख दो हजार है. शहरी क्षेत्र में एक लीटर तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो लीटर केरोसिन प्रत्येक परिवार को दिया जाता है.
31 दिसंबर तक राशन कार्डधारी को आधार से लिंक नहीं करने पर उन्हें केरोसिन मिलना बंद हो जायेगा. इसके लिए जिले के सभी एमओ और डीलरों को निर्देश दे दिया गया है, जहां केरोसिन लेने आनेवाले ग्राहकों का आधार नंबर लेकर एमओ कार्यालय में जमा करना है. इसके बाद ही केरोसिन का आवंटन किया जायेगा.
आनेवाले दिनों में शहरी क्षेत्र में नहीं मिलेगा केरोसिन : बिजली की दुरुस्त व्यवस्था तथा उज्जवाला योजना के तहत हर घर में गैस का चूल्हा होने के कारण शहरी क्षेत्रों में आनेवाले दिनों में केरोसिन का वितरण बंद कर दिया जायेगा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति पहले की भांति यथावत रहेगी. सरकार के नये नियम में शहरी क्षेत्र में केरोसिन की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद कर देनी है.
तीन श्रेणियों के लोगों को मिलता है केरोसिन : केरोसिन तीन तरह की श्रेणियों में आनेवाले लोगों को दिया जाता है, जिसमें एपीएल-बीपीएल तथा अंत्योदय कोटि के लाभुक शामिल होते हैं. एपीएल परिवारों को एक लीटर तथा बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को दो-दो लीटर तेल का वितरण किया जाता है. पहले से जिले में केरोसिन का आवंटन भी काफी कम हो गया है. पहले जहां महीने में केरोसिन 100 टैंकर मंगाया जाता था. वहीं अब यह 65 टैंकर ही आ रहा है.
यहां जमा कर सकते हैं ये कागजात : लाभुक अपने केरोसिन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए गांवों के डीलर तथा सीधे प्रखंड के एमओ कार्यालय में अपना आधार नंबर जमा कर सकते हैं. इसके लिए केरोसिन कार्डधारकों को बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर तथा आधार की छायाप्रति, डीलर या एमओ के पास जमा करेंगे.
आधार से लिंक कराना जरूरी
राशन के बाद केरोसिन लेने के लिए भी 31 दिसंबर तक आधार से लिंक कराना होगा तभी केरोसिन मिलेगा. इसके लिए सभी मार्केटिंग ऑफिसर एवं डीलरों को इसकी सूचना दे दी गयी है ताकि वो कार्डधारकों का आधार नंबर दे दें, जिससे नियमित रूप से केरोसिन की आपूर्ति होती रहे.
शिशिर कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement