मासूमों के साथ आरोपित ने किया था अप्राकृतिक यौनाचार
Advertisement
मासूमों की हत्या से पहले किया गया था अप्राकृतिक यौनाचार
मासूमों के साथ आरोपित ने किया था अप्राकृतिक यौनाचार गमछे से गला दबाकर की थी हत्या बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में रोहित कुमार एवं गोली कुमार की हत्या के मामले का खुलासा बक्सर पुलिस ने कर लिया है. दोनों चचेरे भाईयों की हत्या करने से पहले उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी […]
गमछे से गला दबाकर की थी हत्या
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में रोहित कुमार एवं गोली कुमार की हत्या के मामले का खुलासा बक्सर पुलिस ने कर लिया है. दोनों चचेरे भाईयों की हत्या करने से पहले उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी हुआ था. पहचान छुपाने के लिए ऋषिपाल ने दोनों की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को गांव के ही बाधार स्थित कुंए में डाल दिया था. एसपी राकेश कुमार द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार ऋषिपाल से जब शक्ति से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आया. एक एक कर बच्चों को अगवा करने से लेकर हत्या तक पूरी घटना को जब ऋषिपाल ने बताया तो पुलिस के भी रोंगटे खडे़ हो गये.
पूछताछ के दौरान ऋषिपाल ने बताया कि अगवा करने के साथ ही दोनों बच्चों को अपने दलान में ले गये. वहां दोनों के जबदस्ती करते हुए अप्राकृतिक यौनाचार किया और उसी दिन दोनों की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. इस तरह आरोपित तक पहुंची पुलिस : हत्या करने के बाद ऋषिपाल ने दोनों का शव खीरी गांव के बाधार स्थित कुंए में डाल दिया. जिसके बाद उसने केश को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए एक चिट्ठी लिखी, जिसमें दो लाख फिरौती की मांग की और चिट्ठी को गांव के ही बोधी बाबा मंदिर के समीप रख दिया था. पुलिस के हाथ जब चिट्ठी लगी तो पुलिस ने इस पूरे मामले में आधुनिक तकनीक से अनुसंधान शुरू किया.
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया. यह मामला पूरी तरह से बलाइंड था. फिरौत की मांग पुलिस को पंच नहीं रही थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच गये और कांड के उदभेदन को लेकर एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके साथ ही पूरी तरह से घटना की मॉनेटरिंग कर रहे थे.
इसी दौरान पुलिस को एक अहम सुरांग हाथ लगी और अनुसंधान को आगे बढाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद ऋषिपाल ने एक एक कर घटना की सारी बात पुलिस को बतायी.
पुलिस यहां कांड के उदभेदन में सफलता पाई है. वहीं उसके सामने कई तरह के सवाल भी खड़े हो गये है. आरोपित ने किन परिस्थितियों में इस कांड को अंजाम दिया है. इसके खुलासे के लिए ऋषिपाल के जांच भी करायेगी. ताकि उसे किसी प्रकार का कोर्ट से राहत न मिल सके. जांच से यह स्पष्ट हो जायेगा कि वह किसी प्रकार का मानसिक रोगी नहीं था.
आरोपित ऋषिपाल पर स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी. वहीं बेहतर कार्य करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को लिखा जायेगा. टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
मां के सवाल का नहीं था किसी के पास जवाब: जैसे ही दोनों के मासूमों की हत्या में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. गांव के लोग पूरी तरह से सन रह गये. रोहित और गोलू की मां ने जब यह कह कर ग्रामीणों से पूछा कि आखिर हमारे बच्चों का कसूर क्या था. तो सबकी आंखें नम हो गयी. इसका जवाब किसी के पास नहीं था. जब भी इस तरह की घटना हो तो लोक लाज को छोड़कर तुरंत पुलिस को सूचना करनी चाहिए.
गांव में चर्चा का विषय बन है ऋषिपाल
मासूमों की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद गांव के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के लोग पूरी तरह सन है. लोग ऋषिपाल के बारे में तरह तरह की चर्चा कर रहे है. गांव के लोगों ने कहा कि ऋषिपाल ने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया होगा. पुलिस ने खुलासे से गांव के लोगों में पुलिस पर भरोसा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement