21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज से

अंतर विद्यालय प्रतियोगिता एक से 10 नवंबर के बीच बिहारशरीफ : मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके लिये राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया जायेगा. कक्षा 9 से 12 वी वर्ग में पढ़ने वाले बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी. अंतर विद्यालय प्रतियोगिता 1 […]

अंतर विद्यालय प्रतियोगिता एक से 10 नवंबर के बीच

बिहारशरीफ : मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
इसके लिये राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया जायेगा. कक्षा 9 से 12 वी वर्ग में पढ़ने वाले बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी. अंतर विद्यालय प्रतियोगिता 1 से 10 नवंबर के बीच, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 11 से 17 नवंबर के बीच एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 से 25 नवंबर के बीच होगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाली टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिये डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को सदस्य बनाया गया है. कक्षा 9 से 12 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना है. प्रत्येक विद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन होगा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता से दो विद्यार्थी चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे. संबंधित पदाधिकारियों को नियत समय पर सही तरीके से प्रतियोगिता के आयोजन कराने का आदेश दिया गया हैं. डीएम ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें