गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
जांच में जुटी पुलिस, ससुर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बक्सर : बहू की पिटाई से मर्माहत एक वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ताजा मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है जहां आपसी विवाद को लेकर बहू ने अपने ससुर राजनाथ यादव की पिटाई कर दी.
इस बात से दुखी ससुर ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. गांव के एक लड़के की नजर राजनाथ पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत एंबुलेंस को दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए इटाढ़ी पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिये. पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं राजनाथ यादव ने बहू और बेटे पर एफआईआर दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. फिर भी किसी को भी मारने पीटने का अधिकार किसी को नहीं है.
बुजुर्गों का रखें ख्याल : थाना प्रभारी ने कहा कि बेटे-बेटियों को अपने अभिभावकों का ख्याल रखना चाहिए. उनके भी बच्चे हैं जो इस तरह की घटनाओं को देखते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज के लिए कलंक जैसे हैं. अगर कोई मामला है तो उसे परिवार के बीच बैठ कर सुलझा लेना चाहिए. इस तरह का कार्य करने का अधिकार किसी को नहीं है. अगर ऐसा मामला फिर सामने आता है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.