बक्सर/बगेनगोला : बगेन थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. जिसमें एक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को ठप कर दिये. हादसे के बाद वाहन सहित भाग रहे चालक को लोगों ने धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को बचायी.
बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार बगेन थाना क्षेत्र के मरही डेरा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र विकास कुमार अपने चचेरे भाई राहुल कुमार के साथ रघुनाथपुर बाजार से सामान की खरीदारी कर बाइक से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान कैथी मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें विकास कुमार की मौत हो गयी.
जबकि उसका चचेरा भाई राहुल कुमार जख्मी हो गया. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये.सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग अड़े रहे. बाद में किसी तरह बीडीओ भगवान झा ने जाम को हटवाया.