बक्सर : देव दीपावली पूजा समिति ने शहर के पुलिस चौकी स्थित गोयल धर्मशाला पर मंगलवार को बैठक की. बैठक में चार नवंबर को देव दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नुआव बीडीओ मनोज कुमार राय ने की, जबकि मंच का संचालन सचिव पंकज मानसिंहका ने किया. अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि इस साल भी धूमधाम से देव दीपावली मनायी जायेगी. इस साल पहले से भी बेहतर करना है. इसके लिए आज से ही तैयारियां करनी होंगी.
वहीं, सचिव पंकज मानसिंहका ने कहा कि इस साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनायी जायेगी. देव दीपावली नाथ बाबा घाट से होते हुए बाबा घाट, सती घाट, गोला घाट होते हुए सिद्धनाथ घाट तक करीब सवा लाख दीपक से पूरे शहर को जगमग किया जायेगा. साथ ही देव दीपावली को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि सभी घाटों की भी सफाई भी कराने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी भी की जा रही है.