11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की सुविधा के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे बक्सर व डुमरांव निबंधन कार्यालय

जिले में जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी और महत्वपूर्ण खबर है.

डुमरांव. जिले में जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी और महत्वपूर्ण खबर है. जनवरी माह में अब रविवार के दिन भी बक्सर निबंधन कार्यालय के साथ साथ डुमरांव निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे. इससे उन लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी, जो व्यस्तता या अन्य कारणों से कार्यदिवस में जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे थे. सरकार के इस फैसले से न सिर्फ आमजन को सुविधा मिलेगी, बल्कि राजस्व वसूली में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के उप निबंधन महानिरीक्षक डॉ संजय कुमार द्वारा दो जनवरी को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से जिला निबंधन पदाधिकारी एवं अवर निबंधन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राजस्व हित और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनवरी महीने में रविवार को भी निबंधन कार्यालय खोले जाए. आदेश जारी होने के बाद जिला के दोनों निबंधन कार्यालयों ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. आदेश में बक्सर और डुमरांव निबंधन कार्यालय के सूचना पट्ट पर सार्वजनिक सूचना जारी की गई है. सूचना में कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रविवार के दिन भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे. जमीन की खरीद बिक्री करने वाले इच्छुक लोग नियत प्रक्रिया के अनुसार अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकते है. कार्यालय का कार्य समय आम दिनों की तरह ही रहेगा, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जिला निबंधन पदाधिकारी आसित कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित मामलों में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में रविवार को कार्यालय खुले रहने से मामलों का निपटारा तेजी से होगा. साथ ही आम लोगों को अतिरिक्त समय मिलेगा, जिससे वे बिना किसी जल्दबाजी के अपनी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. स्थानीय लोगों और जमीन कारोबार से जुड़े व्यक्तियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि पहले केवल कार्यदिवस में ही निबंधन कार्यालय खुलने के कारण कई बार काम अधूरा रह जाता था. खासकर नौकरीपेशा लोगों और दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. रविवार को कार्यालय खुलने से अब वे आसानी से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel