30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने छात्र को रौंदा, भड़के ग्रामीण

बक्सर : सिमरी में अनियंत्रित बस ने सोमवार की शाम एक युवक को रौंद डाला,जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के वक्त छात्र पढ़ने के लिए जा रहा था. छात्र की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. गंगौली-नया भोजपुर पथ को जाम कर […]

बक्सर : सिमरी में अनियंत्रित बस ने सोमवार की शाम एक युवक को रौंद डाला,जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के वक्त छात्र पढ़ने के लिए जा रहा था.

छात्र की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. गंगौली-नया भोजपुर पथ को जाम कर आक्रोशितों ने यातायात को बाधित कर दिया. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही भीड़ और उग्र हो गयी और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दी. पुलिस के पास बल काम होने की वजह से पीछे हटना पड़ा. लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के काम में रुकावट पैदा करने और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव के रहनेवाले सिंघासन ठाकुर का पुत्र ओम प्रकाश ठाकुर बस पकड़ कर पढ़ने के लिए नियाजीपुर जा रहा था. बस में अधिक भीड़ होने के चलते वह गेट पर खड़ा हो गया. जैसे ही बस अर्जुनपुर खेल मैदान के पास पहुंची, तो छात्र ओम प्रकाश बस से गिर गया और बस का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और नारेबाजी करते हुए शव के साथ गंगौली-नया भोजपुर सड़क को जाम कर दिये. जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद तिलक राय हाता, नया भोजपुर और डुमरांव थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाली. इसके बाद बीडीओ अर्चना कुमारी के अश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
चार घंटे तक रहा जाम रही सड़क, यात्री परेशान : चार घंटे तक गगौली- नया भोजपुर पथ जाम राह, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर बस और चालक की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें