डुमरांव:बिहारमें बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित गढही टोला के वार्ड संख्या एक में वर्षों बाद भी गली-नली नहीं बनने से लोग परेशानियों के बीच जी रहे है. लोग वर्षों से यहां की गलियारों में पीसीसी निर्माण के साथ नाली निर्माण को तरस रहे है. नाली निर्माण नही होने से बारिश के दौरान लोगों को गली के अंदर जल जमाव की स्थिति के बीच कीचड़ भरे रास्ते से होकर बाहर निकलना पड़ता है. इस समस्या को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि व अधिकारियों खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
ग्रामीण कमता पासवान, अभिषेक पासवान, मनोज मोहित आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नही दिया. जब कि पांच सौ आबादी वाले इस बस्ती में लोगों को नली-गली की समस्या से जुझना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि जब छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपने घरों से निकलना पड़ता है उस वक्त इन मासूमों को स्कूल जाने के दौरान कीचड़ के बीच से होकर अपने स्कूल तक जाना पड़ता है.
इन लोगाें का कहना है कि बारिश के दौरान पूरे गली के अंदर पानी जमा हो जाता है, इस दौरान लोगों को गली में निकलने के वक्त रास्ते का अंदाजा नही लगता और लोग गिरकर चोटिल हो जाते है. वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा के युवा नेता संजय यादव ने कहा कि थोड़ी सी बारिश होने के दौरान लोगों के लिए इस गली से नारकिय स्थिति बन जाती है. गली में इतना कीचड़ फैल जाता है कि कहना मुश्किल है. उस वक्त महिला व बुजुर्गों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि व संबधित अधिकारियों को सूचना दी गयी लेकिन इस समस्या पर किसी का ध्यान आकृष्ट नही हुआ. जबकि बिजली के खंभे नही होने से यहा के लोगों को बांस के सहारे ही घर तक बिजली लानी पड़ती है जिससे हमेशा खतरा बनी रहती है. ग्रामीणों ने इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों से एक माह के अंदर पीसीसी गली व नाली निर्माण कराने की मांग की. मौके पर संदीप राज, जय प्रकाश, गोपाल पासवान, अमरजीत, चितरंजन सहित अन्य लोग शामिल थे.