Advertisement
कार्यपालक पदाधिकारी से शो-कॉज
लावारिस राशन कार्ड का डीएसओ ने दिया जांच का आदेश बक्सर : नगर के कूड़ा दान से प्राप्त लावारिस मिले पीले राशन कार्ड प्राप्त होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है. पत्र जारी करते हुए डीएसओ शिशिर मिश्रा ने कहा कि लावारिस मिले राशन कार्ड पर न तो तिथि अंकित है […]
लावारिस राशन कार्ड का डीएसओ ने दिया जांच का आदेश
बक्सर : नगर के कूड़ा दान से प्राप्त लावारिस मिले पीले राशन कार्ड प्राप्त होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.
पत्र जारी करते हुए डीएसओ शिशिर मिश्रा ने कहा कि लावारिस मिले राशन कार्ड पर न तो तिथि अंकित है और न ही किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर व मोहर अंकित है. लेकिन इस तरह से राशन कार्ड मिलना गंभीर मामला है.
बता दें कि 14 जुलाई को प्रभात खबर ने प्रमुखता से इस खबर को छापा था. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही डीएसओ ने आशंका जाहिर कि है कि सफाई करने के दौरान नगर पर्षद के कर्मियों ने कूड़े में फेंक दिया होगा.इस पर डीएसओ ने नगर पर्षद के कार्यपालक से जवाब मांगा है.
इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात का पता लगाने में जुट गये हैं कि आखिर कहा से इतने मात्रा में खाली राशन कार्ड आये. हालांकि सब कुछ जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. अधिकारी के इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement