14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस की निवेदन कमेटी ने की कार्यों की समीक्षा

देर शाम सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक बक्सर : बिहार विधान सभा निवेदन समिति की टीम रविवार की शाम बक्सर पहुंची. देर शाम समिति की टीम ने जिला अतिथि गृह में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रगति रिपोर्ट तलब किया. टीम ने विभागवार विधान सभा में लंबित मामलों […]

देर शाम सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक

बक्सर : बिहार विधान सभा निवेदन समिति की टीम रविवार की शाम बक्सर पहुंची. देर शाम समिति की टीम ने जिला अतिथि गृह में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रगति रिपोर्ट तलब किया. टीम ने विभागवार विधान सभा में लंबित मामलों एवं विकास कार्यों से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति व मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने की. बैठक में उनके अतिरिक्त समिति के सदस्य सुनील कुमार, गायत्री देवी तथा पूर्व विधायक श्री राम नरेश प्रसाद यादव भी शामिल थे. समिति सोमवार को भी जिले के कुछ विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बैठक में डीडीसी मोबिन अली अंसारी, सीएस बीके सिंह, एसडीओ गौतम कुमार, डीटीओ दीवाकर झा के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
विधानसभा में किये सवालों की होगी समीक्षा
सोमवार की बैठक में विधानसभा में उठाये गये सवालों के दौरान दिये गये आश्वासन पर कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी. रविवार की बैठक में जिले में विधानसभा में शून्य काल के दौरान उठे सवालों पर कार्रवाई लंबित थी. इन सभी का जायजा लिया गया. समीक्षा में पाया गया कि तकरीबन एक दर्जन सवालों पर कार्रवाई की जा चुकी है. बस कुछ सवाल ऐसे बचे हैं जिन पर कार्रवाई लंबित है. इन पर भी संबंधित विभाग की रिपोर्ट समिति को मिल गयी है. इस रिपोर्ट को समिति बाद में पढ़ेगी.
कटावरोधी कार्य घोटाले की जांच करने की मांग
बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन टीएन चौबे ने निवेदन समिति से मझरियां व उमरपुर में गंगा के कटावरोधी कार्यों में हुए घोटाले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने निवेदन कमेटी से आग्रह किया कि कटावरोधी कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जांच प्रक्रिया व अधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली जाये. उन्होंने कहा कि कटावरोधी कार्यों में धांधली गंभीर बात है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें