10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन का जाम हटाने में छूटा पसीना, वाहनों की लगी लंबी कतार

राजपुर : खंड के ककरही, जमौली गांव में विद्युतीकरण नहीं होने के कारण बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण विद्युत कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतर कर जाम कर प्रदर्शन किया़. इसके लिए ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह […]

राजपुर : खंड के ककरही, जमौली गांव में विद्युतीकरण नहीं होने के कारण बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण विद्युत कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतर कर जाम कर प्रदर्शन किया़. इसके लिए ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह साढ़े छह बजे से बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर जमौली मध्य विद्यालय के समीप रोड को जाम कर दिया़. रोड जाम के कारण मुख्य पथ पर लगभग दो किलोमीटर की दूरी में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जमौली से लेकर राजुपर और तियरा तक लंबी लाइन लग गयी.

इस जाम में फंसे लोगों का हाल बहुत बुरा था. जबकि आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि कार्य करने वाली एजेंसी एवरेस्ट कंपनी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विद्युतीकरण योजना के तहत काम कराने वाले अभियंता मौके पर आये़. लेकिन ये मौके पर उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद विद्युतीकरण योजना के सहायक विद्युत अभियंता तमरेंद्र कुमार, राजपुर विद्युत कनीय अभियंता, बीडीओ अजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा रहे थे़.

लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे़ इसके बाद अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया गया कि 10 दिन में कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा़ इसके बाद ग्रामीणों द्वारा लगभग चार घंटे बाद 10:30 बजे जाम को हटाया गया़

सहायक विद्युत अभियंता के बयान पर एफआइआर : इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बेवजह मुख्य पथ को जाम किया गया था. अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है़. ऐसे में बगैर सूचना दिये रोड जाम करना इनको महंगा पड़ गया. इस मामले में परियोजना सहायक अभियंता तमरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर जमौली गांव के ग्रामीण दसईं चौहान, ददन चौहान, विंध्याचल चौहान, फूला देवी, गुफरान राइन, कमलेश चौहान, दिनेश चौहान, बेचू चौहान को नामजद करते हुए अन्य 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ग्रामीणों ने दिया चेतावनी: इधर ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग समझौते के अनुसार अगर दस दिन के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं करता है तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि लोकतांत्रित अधिकार के तहत सड़क जाम प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें