राजपुर : खंड के ककरही, जमौली गांव में विद्युतीकरण नहीं होने के कारण बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण विद्युत कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतर कर जाम कर प्रदर्शन किया़. इसके लिए ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह साढ़े छह बजे से बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर जमौली मध्य विद्यालय के समीप रोड को जाम कर दिया़. रोड जाम के कारण मुख्य पथ पर लगभग दो किलोमीटर की दूरी में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जमौली से लेकर राजुपर और तियरा तक लंबी लाइन लग गयी.
इस जाम में फंसे लोगों का हाल बहुत बुरा था. जबकि आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि कार्य करने वाली एजेंसी एवरेस्ट कंपनी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विद्युतीकरण योजना के तहत काम कराने वाले अभियंता मौके पर आये़. लेकिन ये मौके पर उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद विद्युतीकरण योजना के सहायक विद्युत अभियंता तमरेंद्र कुमार, राजपुर विद्युत कनीय अभियंता, बीडीओ अजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा रहे थे़.
लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे़ इसके बाद अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया गया कि 10 दिन में कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा़ इसके बाद ग्रामीणों द्वारा लगभग चार घंटे बाद 10:30 बजे जाम को हटाया गया़