कार्रवाई. करोड़ों के गबन का दर्ज है मामला
Advertisement
मिलरों की जमानत रद्द गिरफ्तारी वारंट जारी
कार्रवाई. करोड़ों के गबन का दर्ज है मामला कोर्ट के आदेश से मिलरों में हड़कंप बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट ने मिलरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को दो मिलरों की जमानत को रद्द करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ ही जमानत पर रिहा हुए […]
कोर्ट के आदेश से मिलरों में हड़कंप
बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट ने मिलरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को दो मिलरों की जमानत को रद्द करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ ही जमानत पर रिहा हुए मिलरों में हड़कंप मच गया. बक्सर में लगभग 70 मिलर ऐसे हैं, जिन पर करोड़ों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. कोर्ट द्वारा हुई इस कार्रवाई के बाद मिलरों को एक बार फिर गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. कुछ मिलरों ने अपने पैसे जमा भी कर दिये हैं.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत को रद्द करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बताते चलें कि मेसर्स विश्वकर्मा मिनी राइस मिल पुराना भोजपुर एवं मेसर्स रामापति इंटरप्राइजेज पुराना भोजपुर के विश्वकर्मा साह एवं रामापति इंटरप्राइजेज के रामापति राय पर 82 लाख 132 एवं एक करोड़ 10 लाख रुपये के धान के गबन का मामला नया भोजपुर ओपी में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम उदय प्रताप सिंह के आवेदन पर दर्ज किया गया था.
बाद में आरोपितों ने अपनी जमानत करायी थी. शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के आलोक में सुनवाई की गयी. न्यायालय ने पाया कि आरोपितों पर संज्ञान लिया गया है तथा सम्मन भी जारी की गयी है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. अत: उनके बांड पेपर को खंडित करते हुए वारंट जारी किया जाता है, जिसके बाद मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब हो कि बक्सर न्यायालय में दर्जनों मिलरों पर मामले लंबित हैं.
अन्य मिलरों पर भी आनेवाली है शामत : सरकारी अनाज का गबन कर चुपचाप बैठनेवाले मिलरों की एक बार फिर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. पिछले दिनों बक्सर में समीक्षा के लिए आये डीआइजी मो रहमान ने गबन करनेवाले मिलरों के खिलाफ एडीजी सीआइडी द्वारा दिये गये निर्देश का पालन कर अनुसंधान करने का निर्देश दिया था.
उन्होंने कहा था कि एक करोड़ से ज्यादा की राशि गबन करनेवाले मिलरों की संख्या 37 है. इसके साथ ही 60 लोगों पर गबन का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मिलरों पर कड़ी कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement