डीआरडीए निर्देश ने की नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
अपनी-अपनी पंचायत में ओडीएफ में लाएं तेजी
डीआरडीए निर्देश ने की नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक डुमरांव : खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर डीआरडीए निदेशक नसीब लाल की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में जिनके यहां शौचालय नहीं है. उनके निर्माण कराने, शौचालय निर्माण हो गया, प्रोत्साहन […]
डुमरांव : खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर डीआरडीए निदेशक नसीब लाल की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में जिनके यहां शौचालय नहीं है. उनके निर्माण कराने, शौचालय निर्माण हो गया, प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. उनको राशि दिलाने, शौचालय निर्माण संबंधी जानकारी सभी नोडल पदाधिकारी को दी गयी. बैठक में सभी नोडल को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत में ओडीएफ कार्यों में तेजी से कार्य करें.
ताकि 15 अगस्त तक जिला खुले में शौच मुक्त हो जाये. बैठक में सीओ अमरेंद्र कुमार, जेपीएस कृष्णकांत यादव, कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, पीओ मो जावेद इमाम, कृषि पदाधिकारी मो शौकत अली सहित नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ महैरारा गांव में टीम पहुंच कर चौपाल लगाया. जिसमें खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत ग्रामीणों को कई जानकारी दी गयी. जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय निर्माण करने को कहां गया. टीम में उपस्थित अधिकारियों ने खुले में शौच करने से होने वाले बीमारी के बारे में बताया. अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण कराने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement