21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज

बढ़ी बेचैनी. सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस पर रोक बक्सर/डुमरांव : नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नौ जून को होनेवाले मतदान को भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन संकल्पित है. डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी ने बताया कि नौ जून को अनुमंडल कार्यालय के […]

बढ़ी बेचैनी. सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस पर रोक

बक्सर/डुमरांव : नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नौ जून को होनेवाले मतदान को भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन संकल्पित है. डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी ने बताया कि नौ जून को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में 11 बजे दिन में पहले, तो विजयी सभी वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा. उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए प्रपत्र -26 में नामांकन व मतदान तथा विजयी अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के पद के लिए भी निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन, मतदान व परिणाम की घोषणाओं के उपरान्त दोनों का शपथ ग्रहण भी अपने-अपने पद के लिए कराया जायेगा.
34 सदस्यीय बक्सर नगर पर्षद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव, तो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि नौ जून यानी आज होगी, लेकिन यहां सिक्का जमा चुका है. इन दोनों पदों के लिए हाइ वोल्टेज ड्रामा के बीच नगर में धन धना धन होने लगा है. चुनाव के पहले ही इस पद के लिए चर्चित दावेदारों के बीच सबकुछ तय हो गया है. कुछ पार्षदों की बोली लग चुकी है. वहीं, कई पार्षदों ने टोकन मनी भी पकड़ लिया है. आज फैसले की अंतिम घड़ी है. किसके सिर ताज होगा इसका फैसला आज होगा. वहीं, डुमरांव में भी नगर पर्षद के चेयरमैन और उपचेयरमैन का चुनाव होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
चुनाव में दो पदों के चुनावी वोटिंग में भाग लेने के लिए भूमिगत हुए वार्ड पार्षर्दों का काफिला डुमरांव पहुंच गया है. चेयरमैन की कुरसी के लिए दो दावेदारों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने की संभावना जतायी जाती है. इस बार बिहार चुनाव आयोग ने डुमरांव नगर पर्षद के चेयरमैन पद के लिए सामान्य महिला सीट के लिए आरक्षित किया है.
इस पद के एक पक्ष से निवर्तमान चेयरमैन मोहन मिश्रा की पत्नी वार्ड संख्या 15 के विभा मिश्रा और दूसरे पक्ष से पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद की पत्नी वार्ड संख्या 6 के आशा देवी चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमा रहीं हैं. इस पर जोड़-तोड़ में धन कुबेरों सहित राजनीतिक रसूखवाले भी रातदिन लगे हैं. जनता की निगाहें अब सिर्फ चुनाव पर टिकी है.
पर्यवेक्षक का देखरेख में होगा चुनाव :चेयरमैन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी नसीब लाल दास को प्रतिनियुक्त किया गया है. पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पार्षदों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय सहित शहर के मुख्य मार्गों पर प्रशासन की सुरक्षा सख्त रहेगी. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने शुक्रवार को डुमरांव शहर में 144 धारा लागू कर दी गयी है. नगर पर्षद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अनुमंडल को चार सेक्टरों में बांटा गया है. वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावे शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. नगर में जुलूस पर प्रतिबंध घोषित किया गया है. वहीं, पार्षदों को सभाकक्ष में 10 बजे दिन प्रवेश की अनुमति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें