28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओखा-गुवाहाटी एक्स में चोरी पर हंगामा

एक घंटा तक बक्सर स्टेशन पर ट्रेन को रोक यात्रियों ने किया हंगामा बरौनी और कटिहार के बीच में चोरों ने दिया घटना को अंजाम बक्सर : ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बी वन बोगी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना बरौनी और कटिहार के बीच की बतायी जाती है. इस घटना के […]

एक घंटा तक बक्सर स्टेशन पर ट्रेन को रोक यात्रियों ने किया हंगामा

बरौनी और कटिहार के बीच में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
बक्सर : ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बी वन बोगी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना बरौनी और कटिहार के बीच की बतायी जाती है. इस घटना के बाद मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन पर रुकी यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिससे स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यात्रियों का गुस्सा इसकदर था कि ट्रेन खुलने के बावजूद चेनपुलिंग कर रोक दे रहे थे.
एक घंटे तक बक्सर स्टेशन पर हाइ प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा. एक घंटे स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही. यात्रियों ने बक्सर जीआरपी में एफआइआर दर्ज करायी, जिसके बाद एफआइआर की कॉपी बरौनी जीआरपी को भेज दी गयी है. एक घंटे तक ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस के रुके रहने के कारण अप में जानेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.
बरौनी और कटिहार के बीच हुई घटना
चोरों ने बरौनी और कटिहार के बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रात्रि पहर हुई इस चोरी की घटना में लाखों रुपये मूल्य के आभूषण एवं नकदी की चोरी हुई है. वारदात के समय पैसेंजर सोये हुए थे. बरौनी के बाद ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना और बक्सर में ठहराव है. सुबह जब यात्रियों की नींद खुली, तो उनके सामान गायब थे. यात्रियों ने काफी देर तक अपने सामान की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इस दौरान ट्रेन बक्सर स्टेशन के करीब पहुंच चुकी थी.
जैसे ही बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रुकी, यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
विभूति एक्सप्रेस में चोरी : बक्सर. हावड़ा से चल कर इलाहाबाद को जानेवाली विभूति एक्सप्रेस में भी चोरों ने उत्पात मचाया. एसी बोगी से यात्रियों के सामान की चोरी कर ली. इस घटना के बाद रेलवे की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. इसकी भी शिकायत यात्रियों ने की है. पुलिस मामले की जांच करते हुए चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तरफ से सामान चोरी होने का आवेदन मिला है.
इस संबंध में बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खां ने बताया कि यात्रियों ने सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. घटना बरौनी और कटिहार के बीच की बतायी जाती है. ट्रेन का ठहराव बक्सर होने के कारण यात्रियों ने इसकी लिखित शिकायत की है. संबंधित थाने को एफआइआर की कॉपी भेज दी गयी है.
इन यात्रियों के सामान की हुई है चोरी
डीजी कंखामिया, जंदाहा गुजरात का 5000 रुपये समेत कई सामान, अरुण चंद लखोटिया, सिलीगुड़ी का 7000 नकद अन्य कीमती सामान, भावना बेन, एच सेठ, गुजरात के रहनेवाले का चेन में ताला लगाकर रखे थे अटैची, जिसमें पर्स, मोबाइल व अन्य कीमती सामान और 12 हजार नकद, विनोद कुमार सोलंकी, अहमदाबाद, हरि प्रसाद शर्मा, अहमदाबाद व विनीता जैन, किशनगंज का सामान चोरी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें