बक्सर. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड एक बार जारी होने के बाद कम से कम पांच वर्षों तक वैध एवं उचित सत्यापन के बाद नवीनीकृत करने का प्रावधान होने का है.
जॉब कार्ड नवीनीकरण करने हेतु अभियान चलाकर 31 अक्तूबर तक कराने का लक्ष्य तय किया गया है. जिले में जॉब कार्डधारी कि संख्या 155806 है अगर इ-केवाइसी नहीं करते तो नहीं रोजगार के लिए आवेदन कर सकते न ही उनको रोजगार प्राप्त होगा. जिले में 31 अक्टूबर तक 155806 मनरेगा मजदूरों का किया जाएगा इ-केवाइसी, वरना रोजगार नहीं दिया जाएगा. यह निर्णय केंद्र सरकार के डिजिटल पहल के अनुरूप लिया गया है ताकि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभार्थियों को ही मिल सके. जिले में मनरेगा के तहत लाखों की संख्या में लोग पंजीकृत हैं, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और खेती के मौसम के बाहर अपना गुजारा इसी योजना के माध्यम से करते हैं.इ-केवाइसी क्यों है जरूरी
इ-केवाइसी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर एक डिजिटल पहचान सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें आधार कार्ड को लाभार्थी के बैंक खाते और मनरेगा डेटाबेस से लिंक किया जाता है. इसका उद्देश्य है कि डुप्लीकेट या फर्जी जॉब कार्ड समाप्त कर सीधे लाभार्थी के खाते में मजदूरी भेजी जा सके, ताकि बिचौलियों की भूमिका खत्म हो.सरकारी योजनाओं में आ सके पारदर्शिता
जिले में पहले भी कई बार यह देखने को मिला है कि एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो जॉब कार्ड बने हैं या फर्जी कार्ड के आधार पर भुगतान किया गया है. इ-केवाइसी से इस पर रोक लगेगी और योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी.गांव-गांव में लगेंगे इ-केवाइसी कैंप
प्रशासन की योजना के तहत हर पंचायत में विशेष इ-केवाइसी कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. इन कैंपों में ग्रामीण लाभार्थियों को बुलाया जा रहा है. रोजगार सेवक उपस्थित रहेंगे. आधार बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मशीनें लगायी गयी हैं.इ-केवाइसी नहीं कराने पर नहीं मिलेगा रोजगार
जो लाभार्थी 31 अक्तूबर तक इ-केवाइसी नहीं करायेंगे, उन्हें मनरेगा में कार्य के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी. उनके जॉब कार्ड निष्क्रिय हो जायेंगे. मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया भी रोक दी जायेगी. भविष्य में रोजगार की संभावनाएं खत्म हो सकती हैं.प्रखंडवार जॉब कार्डधारियों की संख्या
ब्रह्मपुर : 16944बक्सर : 12927चक्की : 2341चौसा : 7812चौगाई : 3318डुमरांव : 8713इटाढ़ी : 29864केसठ : 3437नवानगर : 22925राजपुर : 27952सिमरी : 19573डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

