15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budh Gochar 2023: बुध के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि में बन रहा बुधादित्य राजयोग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Budh Gochar 2023: 7 जून को राजकुमार ग्रह बुध अपने राशि का परिवर्तन करने जा रहे है. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल, बैंकिंग, कूटनीति ,तथा बहुमुखी योग्यता मिलती है

Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी गृह एक निश्चित दिन तिथि समय के अनुसार अपने राशि का परिवर्तन करते है जिसे गोचर कहते है. यह गोचर सभी माह में होते रहता है. किसी माह में कोई ग्रह अस्त होते है तो कोई ग्रह का उदय होता है या फिर वक्र की स्थिति में होते रहते है. इस गोचर के अन्तर्गत एक राशि में दो शुभ ग्रह का गोचर होता है उसे ग्रहों का युति कहा जाता है. कोई एक राशि में दो शुभ ग्रह की युति होने के बाद योग बनता है. दो शुभ ग्रह का एक राशि में युति होने से शुभ योग होता है जिसे व्यक्ति के आम जीवन को काफी प्रभावित करता है .

7 जून को राजकुमार ग्रह बुध अपने राशि का परिवर्तन करने जा रहे है. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल, बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योगता मिलती है. बुध का रंग श्याम है वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज़ को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है. वृषभ राशि में बुध के राशि परिवर्तन के बाद इस राशि में पहले से सूर्य बैठे है जिसे सूर्य -बुधादित्य राजयोग बन जायेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी कौशल सम्मान का कारक है .

इन दोनों ग्रह की युति बहुत ही शुभ होती है .यही कारण है इन दोनों ग्रहों की युति के कारण जातक भाग्यशाली बनता है. इसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा. बुध एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मज़ाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाज़िर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं.बुध कन्या तथा मिथुन राशि के स्वामी है .

कैसे बन रहा है सूर्य -बुधादित्य राजयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य पहले से वृषभ राशि में विराजमान है. बुध इस राशि में आज गोचर कर रहे है जब सूर्य और बुध एक साथ कोई एक राशि में विराजमान होते है तब बुधादित्य राजयोग बनता है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है जिनकी कुंडली में शुभ भाव में यह योग बनता है उस व्यक्ति को समाज में मान -सम्मान, धन की प्राप्ति साथ में प्रतिष्ठा भरपूर मात्र में मिलती है. जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको इस अवधि में सफलता मिलती है.

कब से बन रहा है बुधादित्य राजयोग

07 जून 2023 दिन बुधवार संध्या समय 07 बजकर 56 मिनट पर वृष राशि में गोचर करेंगे. इस समय से वृष राशि में इस योग का निर्माण हो रहा है.

Also Read: Mars-Venus Conjuction: कर्क राशि में बन रही है शुक्र और मंगल की युति, जानें प्रेम संबंधों पर क्या होगा असर
बुधादित्य राजयोग से जाने किन राशि को लाभ मिलेगा

  • वृषभ : इस राशि वालों के लिए प्रथम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. जो बहुत ही शुभ रहने वाला है. भाई -बहन का सुख भरपूर मिलेगा साथ पारिवारिक सुख मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ जायेंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. व्यापारी के लिए निवेश करने के लिए उतम समय है जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है वह परिणय सूत्र में बंध जायेंगे.

  • कर्क : कर्क राशि वालों के लिए एकादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व मान -सम्मान मिलेगा, आय के नये साधन बनेंगे. जो लोग शेयर मार्केट का काम कर रहे है. उनको लाभ मिलेगा पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. धर्म के कार्य में रुचि बढ़ जाएगी. विदेश जाने का अवसर मिलेगा .

  • सिंह : इस राशि के लोगों के लिए दशम भाव में गोचर करेंगे बुधादित्य योग जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. करियर में लाभ मिलेगा. आपके अधिकारी आपका सहयोग करेंगे, प्रमोसन का योग बनेगा. जो लोग नौकरी की खोज कर रहे है उनके रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे.

  • कन्या : इस राशि के लोगों के लिए नवम भाव में बुधादित्य योग जिसे आपके कार्य स्थल पर काम का बोझ बढ़ जायेगा. व्यापार ठीक चलेगा. घर में पुजा पाठ होगी जिससे धार्मिक विचार बनेगा, व्यापारी के लिए यह समय उतम रहेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel